Ameesha Patel: इस मशहूर एक्ट्र्रेस के अफेयर की खबर सुन मां ने पहले चप्पलों से पीटा, फिर घर से भी निकाला

Ameesha Patel: बॉलीवुड में आपने कई किस्से-कहानियां सुनी होंगी लेकिन क्या आपने उस विवाद के बारे में सुना जब एक एक्ट्रेस को उसी की मां ने चप्पलों से पीटा था.
 
 | 
ameesha patel
अमीषा पटेल (Ameesha Patel) का अपने माता-पिता के साथ कुछ खास रिश्ता नहीं रहा. अमीषा ने अपने परिवार पर उनकी कमाई का गलत इस्तेमाल करने का आरोप चुकी हैं. उन्होंने अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ के हर्जाने का मुकदमा दायर कर दिया था
 

Ameesha Patel: बॉलीवुड में यू्ं तो अपनी पहचान बनाना इतना आसान नहीं, लेकिन फिर भी सितारे अपनी मेहनत से जुटे रहते हैं. अब काम कर रहे हैं तो अफेयर भी होंगे और बॉलीवुड में तो कुछ ज्यादा ही जल्दी रिश्ते बनते हैं. लेकिन जब एक एक्ट्रेस के रिश्ते की खबर जब उसकी मां को लगी तो उन्होंने उसे खूब पीटा.

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो हैं अमीषा पटेल (Ameesha Patel). एक्ट्रेस का बॉलीवुड करियर ज्यादा लंबा चौड़ा नहीं रहा है. अपने करियर के शुरुआती दिनों में तो वो लीड रोल में नजर आती थीं, लेकिन बाद में वो फिल्मों में छोटे-मोटे रोल में नजर आने लगीं. लेकिन अपने फिल्मी करियर के अलावा अमीषा निजी विवादों के लिए ज्यादा जानी जाती हैं. परिवार के साथ उनके मनमुटाव की बात भी आए दिन मीडिया में खबरें बना करती थीं.

अमीषा पटेल (Ameesha Patel) का अपने माता-पिता के साथ कुछ खास रिश्ता नहीं रहा. अमीषा ने अपने परिवार पर उनकी कमाई का गलत इस्तेमाल करने का आरोप चुकी हैं. उन्होंने अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ के हर्जाने का मुकदमा दायर कर दिया था. ये लड़ाई तब और भी बदतर हो गई, जब अमीषा का नाम डायरेक्टर विक्रम भट्टम के साथ जुड़ा. अमीषा ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, 'मेरी मम्मी-पापा नहीं चाहते थे कि मैं विक्रम से मिलूं या फिर उससे शादी करूं. वो चाहते थे कि मेरी शादी किसी पैसे वाले आदमी से हो. जब मैंने उनसे अपने पैसों के बारे में पूछा तो वो मुझसे झगड़ने. इतना ही नहीं एक बार उन्होंने मुझे सुबह 4 बजे विक्रम के साथ देख लिया तो मां ने मेरी चप्पल से पिटाई कर दी थी. इसके बाद अक्सर वे मेरी पिटाई चप्पल से करने लगी थी. रोज-रोज की पिटाई से तंगाकर मैंने घर छोड़ दिया'.

अमीषा (Ameesha Patel) अब तक सिंगल जरूर हैं लेकिन कई बड़े लोगों के साथ उनका नाम जुड़ चुका है. जिसमें विक्रम भट्ट, नेस वाडिया, कनव पुरी, रणबीर कपूर जैसे नमा शामिल हैं. बता दें कि अमीषा पटेल भले ही फिल्मों से काफी दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव पाई जाती हैं. आए दिन इनकी की कोई न कोई तस्वीर सोशल साइट पर वायरल होती रहती है.
 

Latest News

Featured

Around The Web