पूर्व पति ब्रैड पिट के खिलाफ एंजेलिना जोली ने जीती कानूनी लड़ाई, फ्रेंच वाइनरी का था मामला

साल 2014 में शादी करने के महज दो साल के बाद ही साल 2016 में एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट से तलाक के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था और साल 2021 में उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी कि उन्होंने ये फ्रेंच वाइनरी कंपनी की हिस्सेदारी बेच दी है.
 | 
brad pitt and angelina
हॉलीवुड की ताजा खबरों के मुताबिक, शादी शुदा होने के बाद भी ब्रैड पिट इस वाइनरी कंपनी की हिस्सेदारी बेचने को तैयार नहीं थे. साल 2014 में शादी करने के महज दो साल के बाद ही साल 2016 में एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट से तलाक के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था और साल 2021 में उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी कि उन्होंने ये फ्रेंच वाइनरी कंपनी की हिस्सेदारी बेच दी है.

एंजेलिना जोली ने अपने पूर्व पति और अभिनेता ब्रैड पिट के खिलाफ चल रही चेटो मिरावल वाइनरी युद्ध में कानूनी लड़ाई को जीत लिया है. एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट ने साल 2014 में शादी की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कपल ने साल 2008 में फेमस रोज (गुलाब) कंपनी को अपने कंट्रोल में ले लिया था. लेकिन अब एंजेलिना जोली के वकील ने एक डॉक्यूमेंट को लेकर ये कानूनी लड़ाई जीत ली है.

What Brad Pitt and Angelina Jolie's Relationship Is After Becoming Legally  Single

दोनों ने मिलकर ये वाइनरी 28.3 मिलियन डॉलर में खरीदी थी और ये भी तय किया था कि किसी भी कीमत पर इसकी हिस्सेदी को नहीं बेचेंगे. हालांकि, बाद में कोर्ट में एंजेलिना जोली ने ये कहा कि उन्होंने अपने अधिकार बेच दिए हैं. 22 जुलाई को ही ऐसा संभव हो पाया है. इस खबर के आने से पहले भी एक और खबर सामने आई थी जिसमें ये कहा गया था कि ब्रैड पिट ने अपनी पूर्व पत्नी एंजेलिना जोली को फ्रेंच वाइनरी में हिस्सेदारी बेचने को लेकर कोर्ट में केस भी किया है.

Brad Pitt Now Suing Angelina Jolie As Lengthy Divorce Drags On | Cinemablend

वाइनरी से ही सटा हुआ एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट का घर है जिसमें स्विमिंग पुल से लेकर हेली पैड तक के उतरने की सुविधा है. इसी घर में दोनों ने शादी की थी. पेज सिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रैड पिट इसे लेकर ही लड़ाई कर रहे हैं तो वो एंजेलिना जोली के पेपर और दूसरी चीजों को नजरअंदाज कर सकें. लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया और कोर्ट ने एंजेलिना जोली के पक्ष में ये फैसला सुनाते हुए कहा कि ब्रैड पिट को एंजेलिना की टीम को कानूनी डाक्यूमेंट देने ही होंगे, चाहे वो इस ऑर्डर के खिलाफ कोर्ट में अपील ही क्यों न करें.

Angelina Jolie and Brad Pitt divorce: how did it get so messy? | Evening  Standard

हॉलीवुड की ताजा खबरों के मुताबिक, शादी शुदा होने के बाद भी ब्रैड पिट इस वाइनरी कंपनी की हिस्सेदारी बेचने को तैयार नहीं थे. साल 2014 में शादी करने के महज दो साल के बाद ही साल 2016 में एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट से तलाक के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था और साल 2021 में उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी कि उन्होंने ये फ्रेंच वाइनरी कंपनी की हिस्सेदारी बेच दी है.

Top 10 Times Brad Pitt and Angelina Jolie Gushed About Each Other and Made  Us Believe in True Love | Brad pitt and angelina jolie, Brad pitt, Angelina  jolie
 

Latest News

Featured

Around The Web