Box Office Record: 'भूल भुलैया-2' ने 175 करोड़ का आंकड़ा किया पार, कार्तिक बोले-अब यह सर्टिफाइड ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है

ट्रेड एनालिस्टों का मानना है कि यह फिल्म 180 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी जल्द ही पार कर लेगी। इस बीच यह खबर भी आ रही है कि यह फिल्म 19 जून को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी जाएगी।
 | 
kartik aaryan bhool bhulaiyaa 2
'भूल भुलैया-2' से पहले कार्तिक की 2018 में रिलीज हुए 'सोनू के टीटू की स्वीटी' 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई के साथ उनके करियर हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी थी। 

एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया-2' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 27 दिन होने के बाद भी करोड़ों रुपए कमा रही है। इस फिल्म ने 27 दिन में सिर्फ इंडिया से ही 175 करोड़ रुपए से ज्यादा की रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है। इस सक्सेस पर कार्तिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा कि 'भूल भुलैया-2' अब सर्टिफाइड ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। 

इतना ही नहीं यह फिल्म कार्तिक के करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी बन चुकी है। ट्रेड एनालिस्टों का मानना है कि यह फिल्म 180 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी जल्द ही पार कर लेगी। इस बीच यह खबर भी आ रही है कि यह फिल्म 19 जून को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी जाएगी।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि 65 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने चौथे हफ्ते के 6वें दिन (बुधवार) यानी 27वें दिन 1.26 करोड़ रुपए की कमाई की है। इससे पहले फिल्म ने चौथे हफ्ते के 5वें दिन (मंगलवार) 1.29 करोड़, चौथे दिन (सोमवार) 1.30 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 3.45 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 3.01 करोड़ रुपए और पहले दिन (शुक्रवार) 1.56 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।

वहीं फिल्म ने पिछले 3 हफ्तों में 163.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस हिसाब से फिल्म ने इंडिया से 27 दिनों में अब तक 175.02 करोड़ रुपए से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। वहीं फिल्म पहले ही वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। तरण ने भी इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है।

ट्रेड एनालिस्टों का मानना है कि यह फिल्म इंडिया में जल्द ही 190 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लेगी। 'द कश्मीर फाइल्स' और 'सूर्यवंशी' के बाद कोरोना काल में 175 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली 'भूल भुलैया-2 तीसरी बॉलीवुड फिल्म भी बन गई है।

'भूल भुलैया-2' से पहले कार्तिक की 2018 में रिलीज हुए 'सोनू के टीटू की स्वीटी' 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई के साथ उनके करियर हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी थी। 

Latest News

Featured

Around The Web