Dhanush Birthday: बॉलीवुड के 'रांझणा' ने हॉलीवुड में भी दिखाया दम, बर्थडे पर जानें धनुष की खास बातें

तमिल सिनेमा से बॉलीवुड और फिर हॉलीवुड, धनुष ने हर किसी का दिल जीता है। आज (28 जुलाई) धनुष अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। बर्थडे के खास मौके पर आपको बताते हैं धनुष से जुड़ी खास बातें....
 
 | 
dhanush

19 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले धनुष ने काफी कम समय में अपने टैलेंट के दम पर अपने लिए एक अलग जगह बना ली थी। धनुष आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास कुल 180 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। 

अभिनेता धनुष (Dhanush) अब ग्लोबल एक्टर बन चुके हैं। धनुष का नाम उन सितारों में शुमार हो गया है, जो अपने दम पर किसी भी फिल्म को सुपरहिट करवाने की ताकत रखते हैं। धनुष का जन्म भले ही एक सेलेब के यहां हुआ लेकिन अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने अपने लिए एक बड़ा मुकाम बनाया। 

Image

तमिल सिनेमा से बॉलीवुड और फिर हॉलीवुड, धनुष ने हर किसी का दिल जीता है। आज (28 जुलाई) धनुष अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। बर्थडे के खास मौके पर आपको बताते हैं धनुष से जुड़ी खास बातें....

Image

धनुष का पूरा नाम वकेंटस प्रभु कस्तूरी राजा है। 28 जुलाई 1983 को धनुष का जन्म कस्तूरी राजा के घर हुआ था। धनुष ने अपने पिता कस्तूरी राजा के निर्देशन में बनी फिल्म 'थुलुवधो इलमई' से अपने फिल्मी करियर शुरुआत की थी। फिल्म हिट हुई थी और दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया था। 

Image

19 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले धनुष ने काफी कम समय में अपने टैलेंट के दम पर अपने लिए एक अलग जगह बना ली थी। धनुष आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास कुल 180 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। 

Raanjhanaa reinvented?

जून 2013 में आनंद एल राय की फिल्म रांझणा रिलीज हुई थी। इस फिल्म से धनुष ने बॉलीवुड डेब्यू किया था, जब फिल्म का फर्स्ट लुक, पोस्टर्स और ट्रेलर आदि रिलीज हुए थे तो धनुष को उनके लुक्स की वजह से हिंदी ऑडियंस ने काफी ट्रोल किया था। हालांकि जैसे जैसे फिल्म रिलीज के करीब आती गई और इसके बाकी क्लिप्स सामने आए वैसे वैसे धनुष का जादू दिखने लगा। 

Dhanush Birthday Quotes - ShortQuotes.cc

वहीं फिल्म देखने के बाद तो दर्शक धनुष के फैन हो गए थे। रांझणा के अलावा फिल्म शमिताभ और अतरंगी रे में भी धनुष अपना जलवा बिखेर चुके हैं। वहीं इन दिनों धनुष अपनी हॉलीवुड फिल्म द ग्रे मैन को लेकर खूब वाहवाही लूट रहे हैं। याद दिला दें कि 2011 में धनुष का गाना 'कोलावेरी डी' काफी ज्यादा हिट हुआ था और हर किसी की जुबां पर था।

Image

बता दें कि बीते साल मार्च में धनुष ने फिल्म असुरन के लिए अपना चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। धनुष अभी तक कुल 4 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स जीत चुके हैं। सबसे पहले 2010 में फिल्म 'आडुकलम' के लिए धनुष को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला था। इसके बाद 2014 और 2015 में वो सह-निर्माता के रूप में नेशनल अवॉर्ड्स तक पहुंचे थे। 

Image

बात धनुष की पर्सनल लाइफ की करें तो धनुष की शादी सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी। लेकिन 2022 की जनवरी में कपल ने अलग होने का ऐलान कर फैन्स को हैरान कर दिया। ऐश्वर्या और धनुष ने 18 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया था।

Image

धनुष के फैन्स काफी एक्साइटिड हैं क्योंकि बर्थडे से पहले ही उनके फैन्स को एक्टर की नई फिल्म का तोहफा मिल गया है। धनुष की अपकमिंग फिल्मों के खाते में नाने वारुवेन का नाम जुड़ गया है। नाने वारुवेन के पोस्टर के साथ ही वाथी फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर भी जारी किया गया है। 

Image

इन दो फिल्मों के अलावा धनुष के खाते में  'कैप्टन मिलर' और सर भी शामिल है। कैप्टन मिलर का निर्देशन अरुण मथेश्वरन करेंगे जबकि सर की कमान को वेंकी अतलुरी संभालेंगे।

Latest News

Featured

Around The Web