Ek Villain Returns Trailer Launch: हद से ज्यादा बोल्ड कपड़े पहनकर ट्रेलर लॉन्च में पहुंचीं दिशा पाटनी, मटकती कमर देख, मचल उठे फैंस

Ek Villain Returns Trailer Launch: बॉलीवुड की मचअवेटेड फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया गया. इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही. लेकिन इस दौरान जैसे ही दिशा पाटनी को स्टेज पर बुलाया गया तो उनका लुक देखकर हर कोई उनकी कातिलाना अदाओं और खूबसूरत हुस्न का दीवाना हो गया.
Aaaaaahhh Dishaaaahhh 🔥 those navel..those thighs bodycon fit..those pits..those bosoms 😍🔥 aaaah can't handle this level hotness 😉😳🥵 #DishaPatani #Exclusive pic.twitter.com/KfE3YPsfoA
— FLL-Films Love Life (@FilmsLoveLife) June 30, 2022
इस खास मौके पर दिशा पाटनी (Disha Patani) ब्लैक कलर की इतनी ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस पहनकर पहुंच गईं कि लोग उन्हें देखते ही रह गए. इस मौके पर दिशा ने ब्लैक कलर की लॉग स्कर्ट के साथ उसी कलर का ब्रालेट पहना. खास बात है कि एक्ट्रेस का ये ब्रालेट सिर्फ दो डोरियों पर टिका हुआ था.
Disha 🤩❤️🔥🔥#DishaPatani#EkVillainReturns
— urstrulySURAJ (@This_is_Raj__49) June 30, 2022
The Damn Beauty 🥵 pic.twitter.com/mgeK20XFbp
दिशा पाटनी (Disha Patani) की ये ड्रेस इतनी ज्यादा रिवीलिंग थी की एक्ट्रेस जैसे ही स्टेज पर आईं तो लोगों की निगाहें उनकी कमर पर अटक गईं. दिशा की ये ड्रेस इतनी ज्यादा टाइट थी कि उन्हें चलने फिरने में भी काफी दिक्कत हो रही थी.
स्टेज पर एक्ट्रेस हाई हील्स और टाइट कपड़ों में काफी संभालते हुए वॉक करती हुई नजर आईं.
इस अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें दिशा पाटनी (Disha Patani) जॉन अब्राहम संग बोल्ड सीन कई इंटीमेट सीन्स देते हुई नजर आईं. तो वहीं दिशा के अलावा इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस तारा सुतारिया अर्जुन कपूर संग लिपलॉक करती दिखीं. एक विलेन रिटर्न 29 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.
आपको बता दें कि 2014 में एक विलेन नाम से फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख थे. फिल्म में हीरो थे सिद्धार्थ तो विलेन का रोल निभाया था रितेश ने. ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी. यही वजह है कि अब फिल्म की अगली कड़ी नई कहानी के साथ रिलीज की जा रही है.