जॉनी डेप का नया लुक वायरल, एक्टर को क्लीन शेव लुक में देखकर शॉक हुए फैंस, 'जीन डू बैरी' के कॉस्ट्यूम ट्रायल में पहुंचे थे

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप को हाल ही में पेरिस एयरपोर्ट पर नए लुक में स्पॉट किया गया। इस नए क्लीन शेव लुक में एक्टर को देख फैंस काफी शॉक्ड हैं। एक्टर का ये लुक पैपराजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनकी यह फोटोज काफी वायरल हो रही हैं।
डेप को उनकी अपकमिंग फिल्म 'जीन डू बैरी' के कॉस्ट्यूम ट्रायल के बाद फ्रांस में देखा गया था। अपनी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड के खिलाफ डीफेमेशन केस जीतने के बाद ये जॉनी डेप की पहली फिल्म होगी।
जॉनी डेप के फैन पेज पर शेयर हुईं इन फोटोज में 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' स्टार नई हेयरस्टाइल और बेज कलर के जैकेट में नजर आ रहे हैं। एक्टर ने ब्लैक सनग्लासेस और ब्राउन फेडोरा हैट पहनी हुई है। साथ ही एक्टर ने ब्लैक ब्रीफकेस कैरी किया है। एक्टर एयरपोर्ट से बाहर आते हुए फैंस के लिए वेव करते भी नजर आए हैं।
इस लुक के लिए फैंस एक्टर की तारीफें करते नहीं थक रहें। इन वायरल फोटोज पर एक फैन ने लिखा, "जॉनी परफेक्ट हैं।" दूसरे ने कहा, "मिस्टर डेप सुपर लग रहे हैं। एक अन्य ने लिखा, "बहुत फ्रेश दिख रहे हैं।"
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म जीन डू बैरी में फ्रेंच किंग लुईस XV के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को फ्रेंच फिल्म मेकर माईवेन्ने डायरेक्ट करेंगे। हाल ही में खबरे आईं थीं कि डिफेमेशन केस जीतने के बाद जॉनी को फिर पायरेट्स ऑफ द कैरिबियन के अगले पार्ट में कास्ट किया गया है, जिसके लिए उन्हें 301 मिलियन डॉलर ऑफर हुए हैं। लेकिन, जॉनी की टीम ने इन खबरों को अफवाह बताया है।