रूमर्ड बॉयफ्रेंड Sidharth Malhotra संग उनके घर पहुंचीं Kiara Advani, कैमरे में कैद हुआ मोमेंट

बी-टाउन के मोस्ट पॉपुलर लव-बर्ड्स में से एक कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इस समय अपने अपने करियर के टॉप पर हैं। फैंस ने इन दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया और अब वो चाहते हैं कि ये ये जोड़ी ऑफस्क्रीन भी जल्द से जल्द साथ आ जाए। हालांकि, इन दोनों ने कभी खुलकर एक दूसरे के प्रति अपनी भावनाओं के बारे में बात नहीं कि। मगर अक्सर ही इन्हें एक साथ देखा जाता रहा है।
इवेंट से लेकर पार्टीज, मूवी स्क्रीनिंग और अवॉर्ड शोज तक इन दोनों को साथ ही शिरकत करते हुए देखा जाता रहा है। इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कियारा को सिद्धार्थ (Kiara & Sidharth Couple Goals) के घर पहुंचते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara Advani Visiting Sidharth Malhotra) भी उनके साथ ही थे। हालांकि, कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें थी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है और ये जोड़ी अब टूट गई है।
लेकिन हाल ही में, सामने आए वीडियो (Kiara & Sidharth Video) को देख फैंस को अब यकीन हो गया है कि उनके पसंदीदा सितारों के बीच सब कुछ ठीक है। पैपराज़ी वरिंदर चावला द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा को बिल्डिंग के अंदर जाते हुए देखा जाता है, इसके तुरंत बाद कियारा भी एक ही इमारत में प्रवेश करती हैं लेकिन अलग-अलग कार्स में।
बता दें, 'जुगजुग जीयो' के प्रमोशन के दौरान उनके को-एक्टर वरुण धवन ने खुलासा किया कि कियारा के फोन में स्पीड डायल कॉन्टैक्ट्स में अन्य लोगों के अलावा सिद्धार्थ का नंबर है। दरअसल, बातचीत में इंटरव्यूअर ने वरुण से उस शख्स का नाम पूछा जो कियारा के फोन में स्पीड डायल पर है। इसके लिए, वरुण ने बिना कुछ सोचे समझे कियारा की अनुमति मांगी और बोर्ड पर सिद्धार्थ का नाम लिखा। वरुण के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक्ट्रेस ने कहा कि उनके मैनेजर का नंबर भी उनकी स्पीड डायल लिस्ट में है। हालांकि, उन्होंने मुस्कुराते हुए लिस्ट में सिद्धार्थ का नाम भी स्वीकार कर लिया।
कियारा और सिद्धार्थ, 2021 में शेरशाह में एक साथ काम कर चुके हैं। उन्हें बार-बार बॉलीवुड पार्टीज, वैकेशन्स और आउटिंग पर साथ जाते हुए पैपराज़ी द्वारा स्पॉट किया गया है। इससे पहले ऐसी खबरें थीं कि दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं। लेकिन अब इन तस्वीरों को देख फैंस राहत की सांस ले रहे हैं।