Netflix Most Watch Movies: नेटफ्लिक्स पर इन 10 फिल्मों की रही धूम, जानिए कैसा रहा शाहिद कपूर की 'जर्सी' का हाल

Netflix Most Watch Movies: पिछले हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इन टॉप 10 फिल्में ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. साथ ही जानिए बॉलीवुड फिल्म जर्सी इस लिस्ट में कौन से नंबर पर रही.
 | 
Netflix Most Watch Movies
आर आर आर के अलावा हिंदी फिल्म गंगूबाई काठियाबाड़ी 2 लाख 840000 घंटों के वॉच टाइम के साथ छठवें पायदान पर है. तो वहीं शाहिद कपूर की जर्सी ओटीटी पर भी कुछ खास असर नहीं दिखा सकी

Netflix Most Watch Movies: सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद मौजूदा समय में फैन्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों की रिलीज का इंतजार रहता है. पिछले सप्ताह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix )पर बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की गई है. 

जिसके तहत अब नेटेफ्लिक्स की तरफ से लास्ट वीक सबसे अधिक देने जाने वाली टॉप 10 फिल्मों की सूची जारी की गई है. जिसमें बॉलीवुड की आर आर आर (RRR) और जर्सी (Jersey) जैसी बड़ी फिल्में भी शामिल हैं. मालूम हो कि इन फिल्मों का वॉच टाइम 30 मई से 5 जून तक के टाइम पीरियड तक का है. 

नेटफ्लिक्स की तरफ से जारी इस सूची में सबसे ज्यादा बार किसी फिल्म को देखा गया है तो वह पैन इंडिया मूवी आर आर आर रही है. एक्टर राम चरन,  जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन की इस फिल्म को सबसे अधिक 13 लाख 940000 हजार घंटो का वॉचटाइम मिला है. जिसके तहत सिनेमाघरों में धूम मचाने के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. 

आर आर आर के अलावा हिंदी फिल्म गंगूबाई काठियाबाड़ी 2 लाख 840000 घंटों के वॉच टाइम के साथ छठवें पायदान पर है. तो वहीं शाहिद कपूर की जर्सी ओटीटी पर भी कुछ खास असर नहीं दिखा सकी और 2 लाख 11 हजार घंटों के वॉच टाइम के साथ नौवें नंबर रही. मालूम को बॉक्स ऑफिस पर भी शाहिद की जर्सी अपना असर नहीं दिखा पाई. 

भारतीय सिनेमा के साथ-साथ हॉलीवुड (Hollywood) और अन्य फिल्में भी इस लिस्ट में शामिल हैं. जिसमें ट्रिपल आर के बाद दूसरे पायदान पर 'तोसकाना' फिल्म को 5 लाख 540000 हजार घंटों का वॉच टाइम मिला है. इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर इस सप्ताह सबसे अधिक देखी गईं फिल्मों की इस सूची में द टेक डाउन, द परफेक्ट फैमिली और 4 किंग्स जैसी कई फिल्में शामिल हैं. 

Latest News

Featured

Around The Web