वनडे के बाद टी20 सीरीज पर भी न्यूजीलैंड का कब्जा, आखिरी टी20 मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ छह विकेट से जीत के साथ टी20 सीरीज का में क्लीन स्वीप किया। ग्लेन फिलिप्स को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज चुना गया।
 
 | 
nz vs ire t20

कीवी टीम ने बुधवार को ही सीरीज अपने नाम कर ली थी और वह एक शानदार रिकॉर्ड के साथ दौरे को पूरा करना चाह रही थी, जबकि मेजबान टीम सांत्वना जीत की तलाश में थी।

न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर दिया है। न्यूजीलैंड ने सिविल सेवा क्रिकेट क्लब, बेलफास्ट में खेले गए आखिरी टी20 मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीसरे टी20 में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 6 गेंद शेष रहते 180 रन बनाकर ये मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। 

Live Streaming Of Ireland Vs New Zealand, 3rd T20I: Watch IRE Vs NZ Cricket  Match Live

कीवी टीम ने बुधवार को ही सीरीज अपने नाम कर ली थी और वह एक शानदार रिकॉर्ड के साथ दौरे को पूरा करना चाह रही थी, जबकि मेजबान टीम सांत्वना जीत की तलाश में थी।

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 18 के स्कोर पर फिन एलन का विकेट गंवाया। उन्होंने तेजी से 7 गेंदों में 14 रन बटोरे थे। पारी में उन्होंने दो चौके और 1 छक्का लगाया। दूसरा विकेट डेन क्लीवर के रूप में गिरा। वह 5 रन ही बना सके। मार्टिन गुप्टिल भी 19 गेंद में 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड का 65 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा, जिसके बाद ग्लेन फिलिप और डेरिल मिशेल के बीच चौथे विकेट के लिए 53 गेंद में 82 रन की साझेदारी हुई। 

Ireland vs New Zealand 3rd T20 Live Streaming, Live Score, IRE vs NZ  Dream11 Team Prediction, Today Cricket Match Fantasy Tips, Squads, Timing

मिशेल 32 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। ग्लेन फिलिप एक छोर पर टिके रहे। फिलिप ने 44 गेंद में नाबाद 56 रन बनाए। नीशम ने 6 गेंद में 23 रन जड़े। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए। फिलिप ने जेम्स नीशम के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 14 गेंदों में 33 रन की साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई। 

IRE Vs NZ, 3rd T20I: New Zealand Complete Another 3-0 Sweep

इससे पहले आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। आयरलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। कप्तान बलबिर्नी 16 गेंद में 10 रन बना सके। टकर ने 19 गेंदों में 38 रन बनाए। हैरी टेक्टर ने 20 गेंद में 23 रन की पारी खेली। आखिरी ओवरों में मार्क एडेर ने 15 गेंद में ताबड़तोड़ 37 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए। सोढ़ी और टिकनेर ने 2-2 विकेट लिए। 
 

Latest News

Featured

Around The Web