अब रस्सियों से बने जालीदार स्कर्ट टॉप में दिखीं उर्फी जावेद, वीडियो वायरल

उर्फी (Urfi Javed Viral Video) ने स्विमवियर के साथ, रस्सियों से थाई हाई स्लिट स्कर्ट बनाकर पहना है। उन्होंने बाल कर्ल किए हैं और मिनिमल मेकअप  के साथ अपना लुक पर चार-चांद लगाया।
 | 
Urfi Javed Viral Video
सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद (Urfi Javed) का क्रेज काफी बढ़ गया है। बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी अपने असामान्य, अतरंगी और बोल्ड अंदाज से सभी का ध्यान आकर्षित करती देखी जाती हैं।

सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद (Urfi Javed) का क्रेज काफी बढ़ गया है। बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी अपने असामान्य, अतरंगी और बोल्ड अंदाज से सभी का ध्यान आकर्षित करती देखी जाती हैं। इस बीच उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो मल्टी कलर्ड उन से बने जालीदार आउटफिट के साथ एक नीली बिकनी पहने नजर आ रही हैं।

उर्फी (Urfi Javed Viral Video) ने स्विमवियर के साथ, रस्सियों से थाई हाई स्लिट स्कर्ट बनाकर पहना है। उन्होंने बाल कर्ल किए हैं और मिनिमल मेकअप  के साथ अपना लुक पर चार-चांद लगाया। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, "सर्दी या गर्मी? मानसून!" उनके लेटेस्ट आउटफिट के देख एक बार फिर नेटिजेंस का सिंर चकरा गया है। नेटिजेंस ने उनका मजाक बनाते हुए लिखा, "कुछ तो छोड़ दे की अब मेटगला जा कर मनेगी। दूसरे ने लिखा, "मछली पकड़ने का जाल लगाना बेहतर होता... जो अगले स्तर पर होता..."

 

जबकि उनके आउटफिट को बिग बॉस ओटीटी की विजेता दिव्या अग्रवाल ने पसंद किया है और लिखा, "लव इट...मुजे दे।" दूसरे यूजर ने लिखा, "जाल में फसी हुई मछली।" जबकि कुछ यूजर्स ऐसे भी रहे, जिन्होंने इस पर  दिलचस्प प्रतिक्रिया दी है। इंस्टाग्राम पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
 

Latest News

Featured

Around The Web