'एनिमल' के सेट से लीक हुआ रणबीर कपूर का लुक, बदले हुए अवतार में नजर आए एक्टर, पटौदी हाउस में चल रही है शूटिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग इस समय गुड़गांव में सैफ अली खान के घर पटौदी हाउस में चल रही है। इससे पहले अप्रैल में फिल्म की शूटिंग मनाली में की जा रही थी, जहां से भी तस्वीरें वायरल हुई थीं।
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'शमशेरा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की रिलीज के बाद अब वो अपनी अगली फिल्म 'एनिमल' की शूटिंग में बिजी हो गए हैं। मेकर्स ने अभी तक उनका लुक रिवील नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका लुक लीक हो गया है। इस फिल्म में रणबीर अपने क्लीन शेव वाले लुक में नजर आएंगे।
फोटोज में रणबीर के साथ-साथ अनिल कपूर को भी देखा जा सकता है। इसमें दोनों एक्टर्स ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। फिल्म के सेट की ये फोटो एक मेकअप आर्टिस्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। वहीं फैंस को रणबीर को ये लुक काफी पसंद आ रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग इस समय गुड़गांव में सैफ अली खान के घर पटौदी हाउस में चल रही है। इससे पहले अप्रैल में फिल्म की शूटिंग मनाली में की जा रही थी, जहां से भी तस्वीरें वायरल हुई थीं।
बता दें इस फिल्म में रणवीर के साथ-साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में रश्मिका, रणबीर की पत्नी के रोल में हैं और अनिल कपूर उनके पिता का किरदार निभा रहे हैं। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।