रश्मिका मंदाना 'Animal' को-स्टार रणबीर कपूर की इस आदत से हुईं परेशान, बोलीं- सिर्फ वह ऐसा करते हैं

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी दमदार एक्टिंग दिखाती नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर होंगे। लेकिन रश्मिका एक्टर की एक आदत से परेशान हो गई हैं।
 | 
rashmika and ranbir kapoor
एनिमल' 11 अगस्त, 2023 में रिलीज होगी। इससे पहले रश्मिका मंदाना फिल्म मिशन मजनू में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में होंगे। 

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हिंदी फिल्मों में काम करने को लेकर जितना एक्साइटेड हैं, उनसे कही ज्यादा उनके फैंस इस बात से खुश हैं। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ नजर आने वाली हैं। दोनों स्टार्स फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं। फिल्म के सेट से कई तस्वीरें वायरल हुई थीं। 

रश्मिका ने हाल ही में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर से जुड़ी कुछ बातें बताई। उन्होंने बताया कि एक्टर के साथ काम करना उनके लिए कैसा रहा। इसके बाद उन्होंने रणबीर की एक आदत के बारे में भी बताया, जिससे रश्मिका परेशान हो चुकी हैं। तो चलिए आपको ये मजेदार स्टोरी बताते हैं।

रणबीर कपूर के बारे में बात करते हुए रश्मिका मंदाना ने कहा, 'रणबीर बेहद प्यारे हैं। मैं उनके साथ काम करने से पहले काफी नर्वस थीं लेकिन जब मैं उनसे पहली बार मिली तो सिर्फ 5 मिनट में मैं काफी कंफर्टेबल हो गई। हमारे लुक टेस्ट के दौरान ही सबकुछ काफी नॉर्मल हो गया और हम दोनों एक दूसरे के साथ एकदम सहज हो गए थे।'

रणबीर की आदत के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मैं शूटिंग के बारे में सोचती हूं तो लगता है कि कितनी आसानी से मैंने रणबीर और संदीप सर के साथ काम कर लिया। पूरी इंडस्ट्री में रणबीर कपूर एक ऐसे शख्स हैं, जो मुझे मैम कहते हैं। मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं है।'

बता दें, रणबीर-रश्मिका स्टारर फिल्म एनिमल की शूटिंग मनाली में शुरू हो चुकी है। जब स्टार्स शूट के लिए मनाली पहुंचे थे तब वहां के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया था। संदीप रेड्डी की ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की जाएगी। 'एनिमल' 11 अगस्त, 2023 में रिलीज होगी। इससे पहले रश्मिका मंदाना फिल्म मिशन मजनू में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में होंगे। इसके अलावा रश्मिका के खाते में फिल्म अलविदा भी है, जिसमें अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ वह काम करेंगी। 

Latest News

Featured

Around The Web