आमिर खान की वजह से हुआ सामंथा-नागा चैतन्य का तलाक? इस एक्टर ने ट्वीट कर लगाया आरोप

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)' लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। ये फिल्म टॉम हैंक्स की 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है।
इस मूवी में आमिर के साथ-साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड एक्टर और क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने आमिर खान को घेरते हुए उनपर बड़ा आरोप लगा दिया है।
अपने बेबाक और विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में रहने वाले एक्टर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) एक बार फिर अपने लेटेस्ट ट्वीट को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं। एक्टर ने हाल ही में आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'नागा चैतन्य ने अपने एक डायरेक्टर दोस्त को कहा है कि वह इस फिल्म (लाल सिंह चड्ढा) को करके पछता रहे हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था यह इतना बुरा होगा। लेकिन अब मैं इस फिल्म को अच्छा कहने के अलावा कुछ और नहीं कर सकता।"
केआरके (KRK) यहीं नहीं रुके और उन्होंने सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक की जिम्मेदारी एक्टर आमिर खान पर थोप दी। केआरके ने लिखा,'अब मुझे पूरी कहानी पता चल गई है कि कैसे आमिर खान ने नागा चैतन्य को उसकी पत्नी सामंथा को तलाक देने के लिए मनाया। मतलब उसका दिल पूरी तरह से काला है। तो भाई ऐसे आदमी की फिल्म तो नहीं चल सकती।'
केआरके का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है और लोग इसपर मिली जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बताते चलें कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।