आमिर खान की वजह से हुआ सामंथा-नागा चैतन्य का तलाक? इस एक्टर ने ट्वीट कर लगाया आरोप

केआरके (KRK) यहीं नहीं रुके और उन्होंने सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक की जिम्मेदारी एक्टर आमिर खान पर थोप दी। केआरके ने लिखा,'अब मुझे पूरी कहानी पता चल गई है कि...
 | 
aamir khan naga chaitanya and samantha
केआरके का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है और लोग इसपर मिली जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बताते चलें कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। 

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)' लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। ये फिल्म टॉम हैंक्स की 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है। 

Samantha Akkineni is missing as Nagarjuna, Chaitanya Akkineni host Aamir  Khan at dinner. See pic - Hindustan Times

इस मूवी में आमिर के साथ-साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड एक्टर और क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने आमिर खान को घेरते हुए उनपर बड़ा आरोप लगा दिया है। 

Samantha Akkineni is excited to see husband Naga Chaitanya in Laal Singh  Chaddha - Movies News

अपने बेबाक और विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में रहने वाले एक्टर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) एक बार फिर अपने लेटेस्ट ट्वीट को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं। एक्टर ने हाल ही में आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'नागा चैतन्य ने अपने एक डायरेक्टर दोस्त को कहा है कि वह इस फिल्म (लाल सिंह चड्ढा) को करके पछता रहे हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था यह इतना बुरा होगा। लेकिन अब मैं इस फिल्म को अच्छा कहने के अलावा कुछ और नहीं कर सकता।"  

Aamir Khan convinced Naga Chaitanya to divorce Samantha: KRK

केआरके (KRK) यहीं नहीं रुके और उन्होंने सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक की जिम्मेदारी एक्टर आमिर खान पर थोप दी। केआरके ने लिखा,'अब मुझे पूरी कहानी पता चल गई है कि कैसे आमिर खान ने नागा चैतन्य को उसकी पत्नी सामंथा को तलाक देने के लिए मनाया। मतलब उसका दिल पूरी तरह से काला है। तो भाई ऐसे आदमी की फिल्म तो नहीं चल सकती।'

Samantha Akkineni elated as Nani receives her award; Naga Chaitanya thanks Aamir  Khan for kind words | PINKVILLA

केआरके का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है और लोग इसपर मिली जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बताते चलें कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। 

Latest News

Featured

Around The Web