Sara Ali Khan ने सतरंगी बिकिनी पहन पूल में लगाई डुबकी, टोन्ड फिगर देख फैंस बोले- पानी में आग लगा दी

बॉलीवुड ऐक्ट्रस सारा अली खान (Sara Ali Khan) फैंस को शॉक्ड और इंप्रेस करने से कभी पीछे नहीं हटती हैं। कभी वो ट्रेडिशनल लुक में महफिल लूट लेती हैं तो कभी एकदम बोल्ड अवतार में लाखों दिलों को घायल कर देती हैं।
उन्होंने हाल ही में कलरफुल बिकिनी (Sara Ali Khan in Bikini) में स्विमिंग पूल में नहाते हुए एक फोटो शेयर की तो गर्मी में इंटरनेट का पारा और चढ़ गया। किसी ने कहा कि 'पानी में रेनबो' निकल आया है तो किसी ने लिखा- 'पानी में आग लगा दी'। आपने देखी उनकी ये वायरल तस्वीर।
सारा की इस बोल्ड फोटो पर फेमस फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा ने कमेंट किया, 'Ufffff'। वहीं, अनन्या पांडे ने लिखा, 'Bro क्या'। दरअसल, वो सारा का ये अंदाज देख क्लीन बोल्ड हो गई हैं। सारा की बुआ सबा पटौदी खान ने भी पोस्ट पर कॉमेंट किया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान ने कुछ दिनों पहले ही विक्की कौशल के साथ एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है, जो 'लुका छुपी' का सीक्वल बताई जा रही है। इसके अलावा उन्होंने विक्रांत मैसी के साथ 'गैसलाइट' की भी शूटिंग शुरू कर दी है।