Shamita Shetty-Raqesh Bapat Breakup : एक साल भी नहीं चला शमिता शेट्टी और राकेश बापट का रिश्ता, एक्ट्रेस ने अनाउंस किया ब्रेकअप

Shamita-Raqesh break Up : बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी और उनके ब्वॉयफ्रेंड  राकेश बापट की रास्ते अलग-अलग हो गए हैं.
 | 
shamita shetty and raqesh bapat
बता दें कि शमिता शेट्टी और राकेश बापट की लव स्टोरी 'बिग बॉस ओटीटी' से शुरू हुई थी जो  पिछले साल अगस्त में शुरू हुआ था. उसके बाद दोनों कुछ वक्त के लिए 'बिग बॉस 15' में भी साथ दिखे थे. बाहर आकर भी दोनों को कई बार साथ देखा गया,

Shamita Shetty Break Up : बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और उनके ब्वॉयफ्रेंड राकेश बापट (Raqesh Bapat) के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं. शमिता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी फैंस को दे दी है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. शमिता के इस अनाउंसमेंट से उनके और राकेश बापट के फैंस का दिल जरूर टूटने वाला है.

कुछ दिनों पहले भी ये खबर आई थी कि शमिता और राकेश के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों अलग हो गए हैं, हालांकि उस वक्त एक्ट्रेस ने उन खबरों को गलत बताया था और कहा था कि दोनों अब भी साथ हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस ने ख़ुद ये अनाउंस कर दिया है कि राकेश बापट और उनका ब्रेकअप हो गया है.


अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए शमिता शेट्टी ने लिखा, ''मुझे लगता है कि ये साफ कर देना जरूरी है. राकेश और मैं अब साथ नहीं हैं,लेकिन यह खूबसूरत म्यूज़िक वीडियो उन सभी फैंस के लिए है जिन्होंने हमें इतना प्यार और समर्थन दिया है. हम पर हमेशा इस तरह अपना प्यार बरसाते रहें. आप सभी को प्यार और आभार."

Image

राकेश बापट ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शमिता के साथ ब्रेकअप अनाउंस करते हुए एक पोस्ट लिखा है. राकेश ने लिखा, 'मैं आप सब को बता देना चाहता हूं कि मैं और शमिता अब साथ नहीं हैं. नियति ने हमें बहुत विपरीत परिस्थितियों में मिलवाया. शारा परिवार ने हमारा इतना साथ दिया और हमें इतना प्यार दिया उसके लिए बहुत शुक्रिया. मैं जानता हूं कि ये सुनकर आपका दिल टूट जाएगा, लेकिन उम्मीद करता हूं कि आप लोग हम दोनों पर अलग-अलग भी प्यार बरसाते रहेंगे. आपके सपोर्ट की हमेशा ज़रूरत रहेगी. ये गाना आप सभी के लिए समर्पित है.'

Shamita Shetty announces break-up with Raqesh Bapat, says ' it's important  to make this clear' | People News | Zee News

आपको बता दें कि शमिता शेट्टी और राकेश बापट की लव स्टोरी 'बिग बॉस ओटीटी' से शुरू हुई थी जो  पिछले साल अगस्त में शुरू हुआ था. उसके बाद दोनों कुछ वक्त के लिए 'बिग बॉस 15' में भी साथ दिखे थे. बाहर आकर भी दोनों को कई बार साथ देखा गया, हालांकि पिछले कुछ दिन से दोनों साथ नहीं दिख रहे थे ऐसे में लोगों को अंदेशा था कि कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है, और आखिरकार अब  शमिता ने बता ही दिया की दोनों का ब्रेकअप हो गया है.

Bigg Boss OTT lovebirds Shamita Shetty and Raqesh Bapat just made their  relationship Insta-official; see romantic photo inside

Latest News

Featured

Around The Web