कमरे में काउच पर बैठकर इस हसीना ने खिंचवाई इतनी बोल्ड फोटो, दूर-दूर तक हो रहे चर्चे

Mallika Sherawat ने सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी बोल्ड तस्वीर शेयर कर दी है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में मल्लिका बिकिनी पहने नजर आईं.
 | 
mallika sherawat
45 साल की मल्लिका शेरावत लेटेस्ट फोटो में बिकिनी पहने काउच पर बैठी हुई हैं. एक्ट्रेस इस तस्वीर में अपनी कातिलाना अदाओं से नजरों के ऐसे जादू चला रही हैं

कई फिल्मों में हॉट सीन का तड़का लगा चुकी मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) की नई फोटो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. इस फोटो में मल्लिका काउच पर ऐसी ड्रेस पहनकर बैठी हैं कि आपकी नजरें उन पर से हटना मुश्किल हो जाएगा.

45 साल की मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) लेटेस्ट फोटो में बिकिनी पहने काउच पर बैठी हुई हैं. एक्ट्रेस इस तस्वीर में अपनी कातिलाना अदाओं से नजरों के ऐसे जादू चला रही हैं जिसे देखकर उनके फैंस मदहोश हो रहे हैं.

 मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) बिकिनी में इस तरह से काउच पर बैठी हुई हैं जिसमें वो काफी बोल्ड लग रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीर उनके रूम की है जिसमें वो आराम करती हुई दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने जैसे ही ये तस्वीर शेयर की तो उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Mallika Sherawat Refuses To 'Compromise' In B-Town, Read To Know Why

इस तस्वीर को मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने सोशल मीडिया पर खुद शेयर किया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में एक बटरफ्लाई वाला आइकन शेयर किया. मल्लिका शेरावत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो ऐसी तस्वीरें शेयर कर देती हैं जिस पर फैंस जमकर कमेंट करते हैं. 

Mallika Sherawat changed her name after dad said she'd tarnish family name:  'It was my rebellion against patriarchy' - Hindustan Times

वर्क फ्रंट की बात करें तो मल्लिका (Mallika Sherawat) पिछली बार साल 2019 में 'बू सबकी फटेगी' में नजर आई थीं. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म थी, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मल्लिका बहुत जल्द साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. वह पीरियड-ड्रामा फिल्म 'नागमति' में नजर आएंगी. यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिला भाषाओं में रिलीज होगी.  

Mallika Sherawat Height, Age, Boyfriend, Husband, Family, Biography & More  » StarsUnfolded
 

Latest News

Featured

Around The Web