टीवी एक्टर Nakuul Mehta की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

टेलीविजन सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Ache Lagte Hain 2) के एक्टर नकुल मेहता (Nakul Mehta) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया जा रहा है कि सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Ache Lagte Hain 2) में नजर आ रहे एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) बीमार पड़ गए हैं।
उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। वैसे भी बताया गया है कि बीते कुछ समय से नकुल मेहता की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी।
नकुल मेहता के अस्पताल में जाते ही सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ की शूटिंग पर ब्रेक लग गया है। वहीं एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि जल्द ही सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के इस कलाकार की सर्जरी होने वाली है।
हालांकि, अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि नकुल मेहता की किस चीज की सर्जरी होने वाली है। नकुल मेहता की तबीयत की खबर सामने आते ही फैंस अब काफी निराश हो चुके हैं।
फैंस इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि नकुल मेहता बीमार पड़ गए हैं। हर कोई लगातार नकुल मेहता की सेहत (Nakuul Mehta Health Update) के बारे में जानना चाहता है।
गौरतलब है कि नकुल मेहता इन दिनों राम कपूर बनकर लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नकुल मेहता की जोड़ी दिशा परमार के साथ काफी पसंद की जा रही है। हाल ही में नकुल मेहता पिता बने हैं, जिसके एहसास के बारे में उन्होंने कुछ दिनों पहले ही खुलकर बात की थी।