Tejasswi Prakash Photos: एक्ट्रेस पर छाया बोल्डनेस का सुरूर, सारी हदें ताख पर रखकर पहली बार दिखाया इतना बेबाक अंदाज

आपको बता दें, तेजस्वी प्रकाश 'बिग बॉस सीजन 15' (Bigg Boss 15) से करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को डेट कर रही हैं. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस वक्त एकता कपूर के सीरियल 'नागिन' (Naagin) में लीड रोल में हैं.  
 
 | 
Tejasswi Prakash hot pics

एक्ट्रेस ने ब्रा के ऊपर डेनिम की जैकेट भी पहनी है. जिसे कंधे से खिसकाकर कैमरे के सामने अपनी अदाएं दिखा रही हैं. इतना ही नहीं तेजस्वी कैमरे पर ना केवल डीपनेक फ्लॉन्ट करती हुई दिखीं बल्कि अपना कर्वी फिगर भी बखूबी फ्लॉन्ट किया. 

Hotness Overloaded: 29 साल की तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) कैमरे के सामने दिन पर दिन ऐसी-ऐसी फोटोज खिंचवा रही हैं कि उन्हें देखते ही लोग बेकाबू हो रहे हैं. 

हाल ही में तेजस्वी प्रकाश ने हद से ज्यादा टाइट ब्रा और ब्लैक ट्राउजर को पहनकर कैमरे के सामने ऐसी अदाएं दिखाईं कि लोग उन्हें देखते ही रह गए. ये ड्रेस इतनी ज्यादा टाइट है कि एक झलक देखने में आपको ऐसा लगेगा कि तेजस्वी सांस कैसे ले रही हैं. 

तेजस्वी के इस इंटेस फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जिस पर उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं. देखिए एक्ट्रेस के कातिलाना फोटोशूट की तस्वीरें जो चर्चा में हैं.

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने इस फोटोशूट में ऐसे-ऐसे पोज दिए हैं कि इसे अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट कह सकते हैं. इसमें एक्ट्रेस हद से ज्यादा रिवीलिंग और टाइट कपड़ों में किलर लुक्स दे रही हैं.

एक्ट्रेस ने ब्रा के ऊपर डेनिम की जैकेट भी पहनी है. जिसे कंधे से खिसकाकर कैमरे के सामने अपनी अदाएं दिखा रही हैं. इतना ही नहीं तेजस्वी कैमरे पर ना केवल डीपनेक फ्लॉन्ट करती हुई दिखीं बल्कि अपना कर्वी फिगर भी बखूबी फ्लॉन्ट किया. 

Tejasswi prakash Hot Sexy Unseen Photo Gallery | All Indian Models

इस फोटोशूट में तेजस्वी प्रकाश दीवार के सहारे खड़े होकर बोल्ड पोज देती हुई नजर आईं. अपने लुक को पूरा करने के लिए तेजस्वी ने बालों को ओपन करके लाइट मेकअप किया हुआ है.

Tejasswi Prakash Is A Vision To Behold In Red Dress With Plunging Neckline,  See The Diva's Sexy Pictures

इन तस्वीरों को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिस पर उनके फैंस ऐसे-ऐसे कमेंट कर रहे हैं जिसे पढ़कर उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा को जरूर बुरा लग सकता है.

Tejasswi Prakash sizzles in a smoking hot red outfit, check out her  alluring photos | News | Zee News

आपको बता दें, तेजस्वी प्रकाश 'बिग बॉस सीजन 15' (Bigg Boss 15) से करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को डेट कर रही हैं. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस वक्त एकता कपूर के सीरियल 'नागिन' (Naagin) में लीड रोल में हैं.  

10+ Tejasswi Prakash Photos & Images
 

Latest News

Featured

Around The Web