Uorfi Javed Latest Look: ट्यूब टॉप और टाइनी स्कर्ट के साथ उर्फी जावेद ने जोड़ा ये ट्विस्ट, आलिया की प्रेग्नेंसी पर भी दी प्रतिक्रिया

हाल ही में, Google पर 100 सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले सेलेब की लिस्ट में उर्फी जावेद (Uorfi Javed) का भी नाम शामिल हो चुका है। अपनी यूनीक फैशन स्टाइल के चलते आज उर्फी ने अलग पहचान बना ली है। एशिया के सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले लोगों की सूची में उन्होंने 57 वां स्थान हासिल किया। कई लोग हैं जो उनके फैशन के लिए उनकी आलोचना करते हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं, जो उर्फी की तारीफ करते हैं।
अपनी इस उपलब्धता के बाद उर्फी जावेद (Uorfi Javed Mini Skirt & Tube Top) एक बार फिर अपने लेटेस्ट फैशनेबल आउटफिट के साथ हाजिर हैं। गुरुवार को उन्हें मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया। सेफ्टी पिन से लेकर कांच, फोटोग्राफ और कैंडी फ्लॉज तक से ड्रेस बनाने वाली उर्फी जावेद, को इस बार ट्यूब टॉप और मिनी स्कर्ट में देखा गया, जिसे उन्होंने बेल्ट के साथ टीमअप किया।
Urfi Javed Beats Kiara Advani, Kangana in Google's Most Searched Asians Worldwide #urfijaved #reels #bollywoodqueen #bollywoodbeauty #bollywoodcinema #bollywoodupdates #bollywoodactoractress #bollywoodfilm #bollywoodlife #bollywoodsinger #bollywoodproject #timeofbollywood pic.twitter.com/brmLrAUqQL
— Time of Bollywood (@timeofbollywood) June 30, 2022
उर्फी जावेद का लेटेस्ट लुक (Uorfi Javed Latest Look Video) शहर भर का तापमान बढ़ाने के लिए काफी है। देखने वालों को पहली नजर में ये लग सकता है कि उर्फी ने केवल ट्यूब टॉप और एक मिनी स्कर्ट पहन रखी है, मगर इसके साथ भी उन्होंने एक ट्विस्ट जोड़ा है। इस ड्रेस के साथ उर्फी ने पैरों में सैंडल के साथ एक मिनी पाउच कैरी कर रखा है, जिसमें उन्होंने अपनी मिनी लिप्स्टिक कैरी की हुई थी।
उर्फी के लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो (Uorfi Javed on Alia & Ranbir Baby) में उन्हें फोटोग्राफर्स उनसे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बच्चे के बारे में पूछते हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनका बच्चा बहुत प्यारा और खूबसूरत होगा। इसके बाद उनसे पूछा जाता है कि वो बुआ या मासी क्या बनेंगी। इसपर बड़ी ही बेबाकी और मजाकिया अंदाज में उर्फी कहती हैं "बेगानी शादी मैं अब्दुल्ला दीवाना"।