हिसार सदर थाने पहुंची गोवा पुलिस की दो सदस्यों की टीम : सोनाली फोगाट के फार्म हाउस और संत नगर घर जाएगी

सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के बारे में जानकारियां जुटाने के लिए हिसार पहुंची 
 | 
सोनाली के भाई रिंकू ने शिकायत में जो आरोप लगाए हैं उनकी जांच की जाएगी। अभी तक की जांच में सामने आया है कि सुधीर और सुखविंद्र ने जबरन सोनाली फोगाट को ड्रग्स पिलाई थी।
सुधीर-सुखविंदर के खिलाफ हत्या का, इन दोनों और अन्य 3 के खिलाफ NDPS एक्ट का केस दर्ज किया गया है। पांचों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  सोनाली फोगाट में अब तक पांच लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी। 
गुरुग्राम फ्लैट भी खंगालेगी और सुबूत जुटाएगी

हिसार-   सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच के लिए गोवा पुलिस हिसार जिले में पहुंच चुकी है। सोनाली फोगाट के जीजा अमन पूनिया ने बताया कि टीम हिसार पहुंच चुकी है।  टीम पहले स्थानीय पुलिस के साथ फार्म हाउस से साक्ष्य जुटाएगी। टीम इस समय सदर थाना हिसार में है। सुबह सवेरे गोवा पुलिस की टीम दिल्ली से निकली थी। अब टीम सोनाली के हिसार स्थित फार्म हाउस में जाएगी। इस टीम में दो सदस्य हैं।  वह सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के बारे में जानकारियां जुटाने के लिए हिसार आ रही है। इसके बाद वह गुरुग्राम स्थित फार्म हाउस के लिए रवाना होगी। गोवा पुलिस की टीम कल गोवा से निकली थी। मर्डर से संबंधित साक्ष्य भी गोवा पुलिस की टीम जुटाएगी।

 

 

सोनाली के भाई रिंकू ने शिकायत में जो आरोप लगाए हैं उनकी जांच की जाएगी। अभी तक की जांच में सामने आया है कि सुधीर और सुखविंद्र ने जबरन सोनाली फोगाट को ड्रग्स पिलाई थी।

सुधीर और सुखविंदर ने सोनाली को साजिश रचकर मारा। दत्ता प्रसाद ने सुधीर को 12 हजार रुपए में ड्रग्स उपलब्ध कराई। 23 अगस्त को गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में हुए हत्याकांड की जांच गोवा के अंजुना थाना की पुलिस कर रही है। सुधीर-सुखविंदर के खिलाफ हत्या का, इन दोनों और अन्य 3 के खिलाफ NDPS एक्ट का केस दर्ज किया गया है। पांचों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोनाली के भाई रिंकू ने शिकायत में जो आरोप लगाए हैं उनकी जांच की जाएगी। अभी तक की जांच में सामने आया है कि सुधीर और सुखविंद्र ने जबरन सोनाली फोगाट को ड्रग्स पिलाई थी। 

सोनाली के भाई रिंकू ने शिकायत में जो आरोप लगाए हैं उनकी जांच की जाएगी। अभी तक की जांच में सामने आया है कि सुधीर और सुखविंद्र ने जबरन सोनाली फोगाट को ड्रग्स पिलाई थी।


एडविन ने अपने रेस्टोरेंट में ड्रग्स के इस्तेमाल का विरोध नहीं किया। इस काम के लिए सुधीर ने दत्ता को 5000 रुपए और 7000 रुपए का भुगतान दो बार में किया था। रमा मांड्रेकर नशा तस्कर है, जिससे दत्ता प्रसाद ने ड्रग्स लेकर सुधीर को दी थी।गोवा के DGP जसपाल सिंह के अनुसार, सुधीर और सुखविंदर ने कबूल किया है कि उन्होंने 22 अगस्त की रात सोनाली को जबरदस्ती ड्रग दी


 

Latest News

Featured

Around The Web