कॉल रिकॉर्डिंग वायरल: विधायक कुलजीत रंधावा के PA ने पुलिस चौकी इंचार्ज से मांगे एक लाख

डेराबस्सी से आम आदमी पार्टी  के विधायक कुलजीत रंधावा विवादों में घिरे

 | 
वायरल हुई कॉल रिकॉर्डिंग में चौकी इंचार्ज बर्मा सिंह और विक्रम धवन की बातचीत हो रही है। विक्रम धवन कहता है कि वह चौकी में उनसे मिलने गया था लेकिन पता चला कि ट्रांसफर हो गया है। इस पर चौकी इंचार्ज कहते हैं कि MLA ने जो एक लाख रुपया मांगा था, उसकी वजह से ट्रांसफर होनी ही थी।   चौकी इंचार्ज ने कहा कि PA की क्या जरूरत  है कि वह रुपया मांगे। PA नितिन लूथरा आया और कहा कि MLA की बात हुई होगी। मैंने कहा कि मुझसे MLA की कोई बात नहीं हुई। उसने कहा कि एक लाख रुपए मंगवाए हैं। मैंने उसे कहा कि मैं इतने पैसे देने के लायक नहीं हूं। इसके बाद मेरा ट्रांसफर कर दिया गया।
रुपए न देने पर चौकी इंचार्ज बर्मा सिंह का तबादला कर दिया गया। इसकी एक कॉल रिकॉर्डिंग खूब वायरल हो रही है। इसकी शिकायत आम आदमी पार्टी के ही नेता विक्रम धवन ने की। उन्होंने CM भगवंत मान की एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 95012-00200 पर भेजी गई। 

चंडीगढ़- डेराबस्सी से आम आदमी पार्टी  के विधायक कुलजीत रंधावा विवादों में घिर गए हैं। विधायक के PA नितिन लूथरा ने बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी। रुपए न देने पर चौकी इंचार्ज बर्मा सिंह का तबादला कर दिया गया। इसकी एक कॉल रिकॉर्डिंग खूब वायरल हो रही है। इसकी शिकायत आम आदमी पार्टी के ही नेता विक्रम धवन ने की। उन्होंने CM भगवंत मान की एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 95012-00200 पर भेजी गई। 

वायरल हुई कॉल रिकॉर्डिंग में चौकी इंचार्ज बर्मा सिंह और विक्रम धवन की बातचीत हो रही है। विक्रम धवन कहता है कि वह चौकी में उनसे मिलने गया था लेकिन पता चला कि ट्रांसफर हो गया है। इस पर चौकी इंचार्ज कहते हैं कि MLA ने जो एक लाख रुपया मांगा था, उसकी वजह से ट्रांसफर होनी ही थी।   चौकी इंचार्ज ने कहा कि PA की क्या जरूरत  है कि वह रुपया मांगे। PA नितिन लूथरा आया और कहा कि MLA की बात हुई होगी। मैंने कहा कि मुझसे MLA की कोई बात नहीं हुई। उसने कहा कि एक लाख रुपए मंगवाए हैं। मैंने उसे कहा कि मैं इतने पैसे देने के लायक नहीं हूं। इसके बाद मेरा ट्रांसफर कर दिया गया।

शिकायत करने वाले विक्रम धवन ने कहा, 'मैं आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता हूं। बलटाना इलाका मैं देखता हूं। 23 जुलाई को मैं शाम को इंचार्ज से मिलने गया था। इंचार्ज ने मुझे बताया कि MLA ने कोई बंदा भेजा था, जो पैसे मांग रहा था। उसने नंबर दिखाया, जो MLA के PA नितिन लूथरा का था। 30 जुलाई को शाम को मेरी फिर चौकी इंचार्ज से बात हुई, जिसमें पता चला कि एक लाख रुपए न देने की वजह से चौकी इंचार्ज का तबादला कर दिया गया। मैंने विधायक को फोन किया था, लेकिन बात नहीं हो सकी।

इस संबंध में विधायक कुलजीत रंधावा ने कहा, 'मेरे किसी आदमी ने कोई पैसा नहीं मांगा। अगर मेरे वर्कर के पैसे मांगने की बात साबित होती है तो मैं उस पर पर्चा दर्ज करवाकर कार्रवाई कराऊंगा।' उनके PA की प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है। CM भगवंत मान की बनाई हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की गई। शिकायत करने वाले विक्रम धवन ने कहा कि इस बारे में उन्हें हेल्पलाइन स्टाफ से कॉल आई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

वायरल हुई कॉल रिकॉर्डिंग में चौकी इंचार्ज बर्मा सिंह और विक्रम धवन की बातचीत हो रही है। विक्रम धवन कहता है कि वह चौकी में उनसे मिलने गया था लेकिन पता चला कि ट्रांसफर हो गया है। इस पर चौकी इंचार्ज कहते हैं कि MLA ने जो एक लाख रुपया मांगा था, उसकी वजह से ट्रांसफर होनी ही थी।   चौकी इंचार्ज ने कहा कि PA की क्या जरूरत  है कि वह रुपया मांगे। PA नितिन लूथरा आया और कहा कि MLA की बात हुई होगी। मैंने कहा कि मुझसे MLA की कोई बात नहीं हुई। उसने कहा कि एक लाख रुपए मंगवाए हैं। मैंने उसे कहा कि मैं इतने पैसे देने के लायक नहीं हूं। इसके बाद मेरा ट्रांसफर कर दिया गया।

वायरल हुई कॉल रिकॉर्डिंग में चौकी इंचार्ज बर्मा सिंह और विक्रम धवन की बातचीत हो रही है। विक्रम धवन कहता है कि वह चौकी में उनसे मिलने गया था लेकिन पता चला कि ट्रांसफर हो गया है। इस पर चौकी इंचार्ज कहते हैं कि MLA ने जो एक लाख रुपया मांगा था, उसकी वजह से ट्रांसफर होनी ही थी।


चौकी इंचार्ज ने कहा कि PA की क्या जरूरत  है कि वह रुपया मांगे। PA नितिन लूथरा आया और कहा कि MLA की बात हुई होगी। मैंने कहा कि मुझसे MLA की कोई बात नहीं हुई। उसने कहा कि एक लाख रुपए मंगवाए हैं। मैंने उसे कहा कि मैं इतने पैसे देने के लायक नहीं हूं। इसके बाद मेरा ट्रांसफर कर दिया गया।

Latest News

Featured

Around The Web