दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्श बने गौतम अडानी, पिछले 24 घंटे में 120 करोड़ डॉलर कमाए

जनवरी से अब तक गौतम अडानी की संपति 60.9 बिलियन डॉलर बढ़ चुकी है
 | 
SS
बीते जुलाई महीने में गौतम अडानी ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को पीछे छोड़ दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बने थे. अब उन्होंने बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे टॉप 3 में जगह बना ली है. दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने इस साल अपनी संपति का बड़ा हिस्सा समाजसेवा के कार्यों के लिए डोनेट कर दिया था.

नई दिल्ली - हाल ही में भारत के प्रमुख न्यूज चैनलों में से एक NDTV की हिस्सेदारी को खरीदने के कारण चर्चा में आए अडानी ग्रुप के चैयरमेन गौतम अडानी(Gautam Adani) दुनियाभर में चर्चित हो रहे हैं. गौतम अडानी भारत के साथ-साथ एशिया के भी सबसे अमीर आदमी हैं.

SS

आज से कुछ साल पहले भले ही दुनिया मे काफी सारे लोग उनका नाम तक नहीं जानते थे. लेकिन अब पूरी दुनिया में उनकी चर्चा हो रही है. ब्लूमबर्ग बिलिनीयर इंडेक्स(Blomberg Billionaire Index) के अनुसार गौतम अडानी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. अडानी ऐसा करने वाले पहले एशियाई कारोबारी बने हैं.

ब्लूमबर्ग बिलिनीयर इंडेक्स के ताजा रिपोर्ट के अनुसार अडानी ने अब Louis Vuitton के CEO व चैयरमेन बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ दिया है. इंडेक्स के अनुसार अडानी की नेटवर्थ 102.6 बिलियन डॉलर से बढ़कर अब बढ़कर 137.4 बिलियन डॉलर हो चुकी है.

SS

अब अडानी ग्रुप के चैयरमेन से आगे टेस्ला व स्पेस एक्स के CEO एलन मस्क(Elon Musk) व अमेजन(Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस(Jef Bezos) ही हैं. एलन मस्क की नेटवर्थ अभी 251.4 बिलियन डॉलर है जबकि जेफ बेजोस की नेटवर्थ 153.4 बिलियन डॉलर है.

पिछले कुछ समय के दौरान अडानी की नेटवर्थ में तेजी से इजाफा हुआ है. जब दुनियाभर में मंदी का दौर है, उस वक्त अडानी की दौलत लगातार बढ़ रही है. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार, अडानी टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी दौलत में पिछले 24 घंटे में 1.2 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. वहीं इस साल की बात करें तो अडानी के लिए यह काफी लकी रहा है. जनवरी से अब तक गौतम अडानी की संपति 60.9 बिलियन डॉलर बढ़ चुकी है. 

SS


 

बीते जुलाई महीने में गौतम अडानी ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को पीछे छोड़ दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बने थे. अब उन्होंने बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे टॉप 3 में जगह बना ली है. दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने इस साल अपनी संपति का बड़ा हिस्सा समाजसेवा के कार्यों के लिए डोनेट कर दिया था.

SS

जिससे उनकी नेटवर्थ एक झटके में काफी घट गई थी. दूसरी ओर अडानी की कम्पनियों ने शेयर बाजार को मात देते हुए लगातार अच्छी परफॉर्मन्स दी है. जिससे उनकी नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब बिल गेट्स की नेटवर्थ कम होकर 117.5 बिलियन डॉलर रह गई है.

Latest News

Featured

Around The Web