बिहार में BJP-JDU गठबंधन टूटा,लालू यादव की बेटी बोलीं - आ रहे हैं लालटेनधारी

पटना - तमाम उठापटक के बाद बीजेपी-जेडीयू के गंठबंधन टूट गया है. सूत्रों के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार शाम 4 बजे राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करेंगे. वहीं इससे पहले जेडीयू की मंगलवार, 9 अगस्त को हुई बैठक में पार्टी के सभी विधायकों व सासंदों ने सीएम नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन किया और कहा कि वे सभी उनके साथ हैं. और हमेशा वे उनके साथ रहेंगे, जो कुछ भी वह तय करेंगे.
#BiharPoliticalCrisis | In the JD(U) meeting today, all MLAs and MPs of the party supported CM Nitish Kumar's decision and said that they are with him. They said that they will always be with him, whatever he may decide: Sources
— ANI (@ANI) August 9, 2022
(File photo) pic.twitter.com/pmCqkZaJWj
गौरतलब है कि कल से ही गठबंधन के टूटने की खबरें आ रही थी. आज सुबह से आरजेडी, कांग्रेस व लेफ्ट के तमाम विधायक आज बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर जमा हो रहे थें. इससे पहले बताया जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी के 16 मंत्री अभी इस्तीफा नहीं देंगे. वे सीएम नीतीश के फैसले का इंतजार करेंगे. ऐसे में सीएम की घोषणा के बाद गेंद बीजेपी के पाले में है.
#BiharPoliticalCrisis | Police personnel deployed outside the residence of Bihar CM and JD(U) leader Nitish Kumar in Patna
— ANI (@ANI) August 9, 2022
The CM will meet Bihar Governor Phagu Chauhan today at 4pm, at Raj Bhavan, amid reports of rift in NDA. pic.twitter.com/UxNudgSwMV
#BiharPolitics | JD(U) seeks an appointment from Bihar Governor Phagu Chauhan: Sources pic.twitter.com/ZAWfXNaBDb
— ANI (@ANI) August 9, 2022
वहीं बिहार सरकार में मंत्री व बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. मैं पटना जा रहा हूं... हम दिन रात मेहनत करके उद्योग पर पटरी पर लाया है, मुझे पूरी उम्मीद है कि उद्योग पटरी पर रहेगी. मैं 3 बजे की फ्लाइट से पटना रवाना हो रहा हूं."
"राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी "✌️ pic.twitter.com/R0pYeaU2mN
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 9, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर कहा," राजतिलक की तैयारी करो, लालटेनधारी आ रहे हैं."