Bihar - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, लालू यादव के घर पहुंचे

पटना - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार, 9 अगस्त को उन्होंने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंपा. राज्यपाल से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है.
Nitish Kumar resigns as Chief Minister of Bihar, breaks alliance with BJP
— ANI Digital (@ani_digital) August 9, 2022
Read @ANI Story |https://t.co/CXIyNaF6Sr#NitishKumar #NitishKumarResigns #Bihar #BiharPoliticalCrisis #BJP pic.twitter.com/aX3a8sQGwe
नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी के सभी विधायक और सांसद एनडीए से अलग होना चाहते थे. गठबंधन में शामिल बीजेपी से मनमुटाव के बीच जेडीयू ने मंगलवार को विधायकों व सांसदों के साथ मीटिंग की थी.
#WATCH | All MPs and MLAs reached a consensus that we should leave the NDA. Soon after, I resigned as Bihar CM, says Nitish Kumar.#Bihar pic.twitter.com/ov8ds5ughO
— ANI (@ANI) August 9, 2022
नीतीश कुमार ने कहा,"लोकसभा राज्यसभा के सांसद औऱ सारे विधायकों के साथ बैठक हुई है. सबकी इच्छी यही थी कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए. हमने उसे स्वीकार कर लिया है. उसके बाद हमने यहां आकर एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा सौंप दिया."
Bihar | After tendering his resignation, Nitish Kumar arrives at the residence of Rabri Devi in Patna pic.twitter.com/lwAGHSrupv
— ANI (@ANI) August 9, 2022
इस बैठक के बाद NDA से अलग होने का फैसला किया गया. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार अब आरजेडी के समर्थन के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के समर्थन का संकेत दिया है. खबरों के मुताबिक नीतीश कुमार राज्यपाल को इस्तीफ़ा सौंपने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि वे और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव नई सरकार के गठन पर विचार विमर्श करेंगे.