भाजपा अध्यक्ष धनखड़ बोले- सोनाली फोगाट की मौत में गोवा सरकार की जांच सही

कहा : शासन और प्रशासन की जांच का नतीजा, सामने आ रही है सच्चाई 
 | 
भाजपा अध्यक्ष धनखड़ बोले- सोनाली फोगाट की मौत में गोवा सरकार की जांच सही
कहा- पंचायत चुनाव के लिए पृरी तरह से  तैयार है। सिम्बल पर चुनाव लड़ने का  निर्णय पार्टी की चुनाव समिति करेगी । बस अबब चुनाव आयोग की घोषणा का इंतजार है।   

झज्जर-  झज्जर में एक धार्मिक आयोजन में शिरकत करने के बाद धनखड़ ने पत्रकारों से बातचीत की । इस दौरान  हरियाणा के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ सोनाली की मौत पर दुख व्यक्त किया ।  कहा- सोनाली फोगाट की  मौत से राजनीति और कला जगत बड़ा नुकसान हुआ ।  इस मामले में गोवा सरकार की जांच को भी सही बताया और कहा सच्चाई अब सामने आ रही है। कहा है कि

भाजपा अध्यक्ष धनखड़ बोले- सोनाली फोगाट की मौत में गोवा सरकार की जांच सही

गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने पर कहा कि देशहित की सोच रखने वाले नेता अब धीरे-धीरे कांग्रेसी दूर होते जा रहे हैं।  भाजपा का एक एक कार्यकर्ता पंचायत चुनाव के लिए पृरी तरह से  तैयार है। सिम्बल पर चुनाव लड़ने का  निर्णय पार्टी की चुनाव समिति करेगी । बस अबब चुनाव आयोग की घोषणा का इंतजार है।  

दिल्ली में मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी को लेकर आप पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों पर बोले- सभी ने देखा है दिल्ली में आबकारी नीति के बदलाव के बाद क्या-क्या खेल हुआ है। दिल्ली में आप पार्टी की सरकार ने अगर कोई गलत काम नहीं किया है तो जांच से भी  नहीं डरना चाहिये।  वहीं, सोनाली पार्टी की अच्छी कार्यकर्ता होने के साथ साथ एक अच्छी कलाकार भी थीं।  परिवार को न्याय मिलना चाहिए ।

भाजपा अध्यक्ष धनखड़ बोले- सोनाली फोगाट की मौत में गोवा सरकार की जांच सही

ओमप्रकाश धनखड़ ने सोनाली फोगाट की असामायिक मौत से राजनीति और कला जगत को बहुत बड़ा नुकसान बताया है।सोनाली फोगाट ने 'रियल बॉस लेडी', 'हरियाणा', 'दबंग', 'स्ट्रॉन्ग', 'ऑलवेज रेडी', 'स्माइल फॉर द पिक्चर्स' जैसे हैशटैग के साथ गुलाबी पगड़ी में अपनी चार तस्वीरें भी पोस्ट की थीं। फोगाट के इंस्टाग्राम पर 8.85 लाख फॉलोअर्स हैं और अपनी प्रोफाइल पर उन्होंने खुद को एक मां, अभिनेत्री और कंटेंट क्रिएटर बताया है।


 

Latest News

Featured

Around The Web