सोनाली फोगाट का कल हिसार में होगा अंतिम संस्कार, भाई गोवा के लिए रवाना

गोवा के अस्पताल में सोनाली फौगाट का पार्थिव शरीर रखा गया है
 | 
 हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. सोनाली फोगाट भले ही टिकटॉक स्टार के रूप में चर्चित रही ।  हिसार स्थित फार्म हाउस में सोनाली फोगाट के पति संजय छह साल पहले मृत पाए गए थे। सोनाली फोगाट उस वक्त मुंबई में थी। सोनाली फोगाट की 15 साल की बेटी यशोदरा फोगाट है। 
हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. सोनाली फोगाट भले ही टिकटॉक स्टार के रूप में चर्चित रही ।  हिसार स्थित फार्म हाउस में सोनाली फोगाट के पति संजय छह साल पहले मृत पाए गए थे। सोनाली फोगाट उस वक्त मुंबई में थी। सोनाली फोगाट की 15 साल की बेटी यशोदरा फोगाट है। 

हिसार- सोनाली की मौत की पुष्टि उसके भाई वतन ढाका ने ही की थी। वहीं टिक टॉक स्टार, बिग बॉस फेम सोनाली की इस मौत से पूरे देश में, उनके समर्थकों, प्रशंसकों व फैन्स स्तब्ध हैं। फतेहाबाद के भूत्थन खुर्द में ढाका परिवार की बेटी सोनाली 22 से 25 तक गोवा टूर पर थी। सोनाली की एक बेटी है और उसकी पति संजय फौगाट की वर्ष 2016 में रहस्यमय परिस्थतियों में मौत हो गई थी। । बहन की मौत की जानकारी मिलते ही भाई वतन ढाका व परिवार के अन्य सदस्य गोवा के लिए रवाना हो गए। 

सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में एंकरिंग से की थी। वह हिसार दूरदर्शन के लिए एंकरिंग करती थीं। दो साल बाद 2008 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली। सोनाली पंजाबी और हरियाणवी फिल्में, म्यूजिक वीडियोज कर चुकी थी। उन्होंने साल 2019 में फिल्म छोरियां छोरों से कम नहीं होती में काम किया था। यह उनकी पहली फिल्म थी।

 हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. सोनाली फोगाट भले ही टिकटॉक स्टार के रूप में चर्चित रही ।  हिसार स्थित फार्म हाउस में सोनाली फोगाट के पति संजय छह साल पहले मृत पाए गए थे। सोनाली फोगाट उस वक्त मुंबई में थी। सोनाली फोगाट की 15 साल की बेटी यशोदरा फोगाट है। 


भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट की मौत हो गई है। उनकी मौत हार्ट अटैक से गोवा में हुई। कल हिसार जिले में सोनाली फौगाट का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सोनाली फौगाट ने करीब 13 घंटे पहले 22 अगस्त की रात को अपने ट्विटर अकाउंट पर लास्ट DP लगाई थी। सोनाली ने फेसबुक अकाउंट पर भी अपनी फोटो अपलोड की थी। जिस पर सोनाली ने लिखा था कि दबंग लेडी, रियल बोस लेडी, ऑल रेडी स्माइल।


सोनाली के मशहूर फेस के कारण 2021 में बिग बास में उनको एंट्री मिली थी। सोनाली फोगाट की मौत के बाद संत नगर स्थित उनके फार्म हाउस के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। आदमपुर विधानसभा से हारने के बाद भी सोनाली ने जनता का साथ नहीं छोड़ा और मुख्यमंत्री से क्षेत्र के लिए कई काम करवाएं जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं। सोनाली भले ही आदमपुर से चुनाव हार गई थीं मगर वह 2018 से ही क्षेत्र की जनता की सेवा में लगी हुईं थी।सोनाली फौगाट की मौत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शोक जताते हुए ट्वीट किया है। 

 हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. सोनाली फोगाट भले ही टिकटॉक स्टार के रूप में चर्चित रही ।  हिसार स्थित फार्म हाउस में सोनाली फोगाट के पति संजय छह साल पहले मृत पाए गए थे। सोनाली फोगाट उस वक्त मुंबई में थी। सोनाली फोगाट की 15 साल की बेटी यशोदरा फोगाट है। 


सोनाली फोगाट का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था। दसवीं क्लास तक पढ़ाई करने के बाद उनकी शादी कर दी गई। सोनाली फोगाट ने अपनी बहन के देवर संजय से ही शादी हुई थी। साल 2016 में संजय की हरियाणा स्थित उनके फार्महाउस में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। उस वक्त सोनाली मुंबई में थीं। सोनाली के पति राजनीति में थे।


सोनाली फौगाट की कुलदीप बिश्नोई से आखिरी मुलाकात हुई थी, जिसमें उन्होंने आपसी गिले शिकवे दूर किए थे। दोनों राजनीतिक विरोधी थे। सोनाली, कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ खुलकर बोलती थी, परंतु आदमपुर से इस्तीफा देने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने 18 अगस्त को सोनाली के घर जाकर चाय पी। दोनों ने करीब एक घंटा मुलाकात की। 

Latest News

Featured

Around The Web