मनीष सिसोदिया के यहां CBI की छापेमारी पर कांग्रेस ने कहा - एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है

सीबीआई आई है. उनका स्वागत है - मनीष सिसोदिया
 | 
SS
सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर समेत दिल्ली एनसीआर में 21 ठिकानों पर छापेमारी की है. ये कार्रवाई उन पर आबकारी नीति को लेकर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के चलते हुई है.

नई दिल्ली - शुक्रवार, 19 अगस्त को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) के घर केंद्रीय जांच एजेंसी CBI के छापेमारी के बाद सियासत गरमा गई है.

छापेमारी की जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी थी. जिसके बाद आम आदमी पार्टी व कांग्रेस ने सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा(Pawan Khera) ने ट्वीट कर कहा की मोदी सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. 


उन्होंने कहा - एजेंसियों के निरंतर दुरुपयोग का एक बड़ा नुक़सान यह भी होता है कि जब वह एजेन्सी सही काम भी करे तब भी उसके कदम को शक की दृष्टि से देखा जाता है. ऐसे में भ्रष्ट लोग दुरुपयोग की दुहाई देकर बच निकलते हैं और जो ईमानदारी से जनता के मुद्दे उठाते हैं, वो दुरुपयोग का शिकार होते रहते हैं.

बता दें कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर समेत दिल्ली एनसीआर में 21 ठिकानों पर छापेमारी की है. ये कार्रवाई उन पर आबकारी नीति को लेकर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के चलते हुई है.

SS

इससे पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर छापेमारी की जानकारी देते हुए कहा - सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं. लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं." उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ये बहुत बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया.

सिसोदिया ने आगे कहा कि हम सीबीआई का स्वागत करते हैं. जाँच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें. हम दोनों के ऊपर झूँठे आरोप हैं. कोर्ट में सच सामने आ जाएगा.

वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने भी सीबीआई(Crime Bureau Investigation Agency) की छापेमारी पर मोदी सरकार को घेरते हुए ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है. इसे ये रोकना चाहते हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियो पर रेड और गिरफ़्तारी. 75 सालों में जिसने भी अच्छे काम की कोशिश की,उसे रोका गया. इसीलिए भारत पीछे रह गया. दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे

केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के शिक्षा मॉडल की तारीफ करते हुए आगे कहा कि जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT(New York Times) के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी. CBI का स्वागत है. पूरा cooperate करेंगे. पहले भी कई जाँच/रेड हुईं. कुछ नहीं निकला. अब भी कुछ नहीं निकलेगा.

बता दें कि मनी लांड्रिंग के केस में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बीते कुछ महीनों से ईडी की हिरासत में हैं. वहीं पिछले दिनों दिल्ली के LG(Lieutenant Governor) विनय कुमार सक्सेना(LG Vinay Kumar Sexena) ने दिल्ली की शराब नीति से जुड़े मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.

Latest News

Featured

Around The Web