एडमिट कार्ड से छेड़छाड़ करके भर्ती होने के लिए पहुंचे 14 फर्जी अग्निवीर पकड़े

फतेहाबाद के अलावा, हिसार, जींद आदि जिलों में चल रही भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थी भाग लेने पहुंचे थे
 | 
अग्निवीर-अग्निपथ भर्ती योजना
अग्निवीर-अग्निपथ भर्ती योजना के तहत हिसार में चल रही सेना भर्ती में शुक्रवार को 14 फर्जी मामले पकड़े गए हैं। इन मामलों में नकली या छेड़छाड़ करके बनाए गए एडमिट कार्ड के साथ भर्ती होने का प्रयास किया गया था

हिसार- आर्मी ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती शुरू हुई है। 16 अक्टूबर को कैंट में लिखित परीक्षा होगी। यह भर्ती 29 अगस्त तक चलेगी। जिसमें 1900 से अधिक युवाओं ने दौड़ में भाग लिया। शुक्रवार को 2300 युवाओं ने भाग लिया। भर्ती की प्रकिया पूरी करने के बाद शनिवार को इनका मेडिकल होगा। अफसरों ने सभी का पता नोट करके, उन्हें स्थायी रूप से अयोग्य करार दिया और चेतावनी देकर भगा दिया।

अग्निवीर-अग्निपथ भर्ती योजना


अग्निवीर-अग्निपथ भर्ती योजना के तहत हिसार में चल रही सेना भर्ती में शुक्रवार को 14 फर्जी मामले पकड़े गए हैं। फतेहाबाद के अलावा, हिसार, जींद आदि जिलों में चल रही भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थी भाग लेने पहुंचे थे।  इन सभी ने कम्प्यूटर की मदद से एडमिट कार्ड को क्रॉप करके यह फर्जीवाड़ा किया था। सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर बार कोड स्कैनिंग की गई, स्कैनिंग में 14 उम्मीदवारों के फर्जी होने का पता चला। 


इन मामलों में नकली या छेड़छाड़ करके बनाए गए एडमिट कार्ड के साथ भर्ती होने का प्रयास किया गया था, परंतु जैसे ही भर्ती स्थल पर एडमिट कार्ड और आधार कार्ड पर लगे बार कोड को स्कैन किया गया तो सभी पकड़े गए। सभी ने कंप्यूटर की मदद से एडमिट कार्ड क्रॉप करके फर्जीवाडा किया। पकड़ में आते ही सभी 14 उम्मीदवारों पर सख्ती से पूछताछ की तो वे भविष्य खराब होने की दुहाई देने लगे। वे गरीब घरों से हैं, इसलिए रोजगार पाने के लिए उन्होंने ऐसी हरकत की।

अग्निवीर-अग्निपथ भर्ती योजना


अभी तक की जांच में सामने आया है कि ये सभी फर्जी एडमिट कार्ड किसी कम्प्यूटर सेंटर पर तैयार किए गए थे।  ये सभी लोग गरीब परिवार के बताए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ये सभी किसी दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर फिजिकल टेस्ट क्लियर करने पहुंचे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सेना के अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं। माना जा रहा है कि ये सभी लोग चंद रुपयों के लालच में आकर दूसरे छात्रों की फिजिकल परीक्षा देने पहुंचे थे. सेना ने सभी 14 अभ्यर्थियों को अयोग्य करार देते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया। 


भर्ती प्रकिया 12 अगस्त से शुरू हुई। इसके बाद आर्मी ने सख्ती की तो सभी ने माना कि वे दूसरे की जगह पर फिजिकल टेस्ट क्लीयर करने पहुंचे थे। हिसार सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक ने बताया कि सेना भर्ती रैली में फतेहाबाद के उम्मीदवारों ने रैली में भाग लिया। शुक्रवार सुबह जब भर्ती प्रकिया शुरू की गई तो सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर बार कोडिंग स्कैन की गई। आधार कार्ड बायोमीट्रिक लिंक है।

Latest News

Featured

Around The Web