मनीलॉन्ड्रिंग केस में बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी पर ईडी ने कसा शिकंजा

लखनऊ, गाजीपुर समेत ठिकानों पर छापेमारी, 15 जगहों में अंसारी का पैतृक आवास और करीबियों के आवास भी शामिल 
 | 
Bahubali leader Mukhtar Ansari
मनीलॉन्ड्रिंग केस में बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी पर कार्रवाई तेज हो गई है। जांच में एक फर्म के बारे में पता चला है और पैसों की लेन-देन की बात सामने आई है। ईडी ने गुरुवार को अंसारी से जुड़े करीब 15 ठिकानों पर छापे मारने शुरू किए। 

लखनऊ -  बाहुबली नेता पर आरोप है कि उन्होंने 2020 में जाली दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीन पर कब्जे का प्रयास किया था। ईडी ने मार्च 2021 में अंसारी के खिलाफ मनीलॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।  प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर और उसके मुहम्मदाबाद स्थित आवास पर छापेमारी की है।छापे की ये कार्रवाई दिल्ली से लेकर, लखनऊ एवं गाजीपुर तक जारी है। छापे की इन 15 जगहों में अंसारी का पैतृक आवास और उनके 3 करीबियों के आवास भी
शामिल हैं। 

Bahubali leader Mukhtar Ansari


ईडी ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अंसारी से जुड़े 15 ठिकानों पर छापे मारे हैं। जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी पर प्रवर्तन निदेशालय  का शिकंजा कसता जा रहा है।  जांच एजेंसी अंसारी से जुड़े लोगों पर अपना शिकंजा कस रही है। ईडी को पता चला है कि अंसारी के लोगों ने पैसों का हेर-फेर किया है। जांच एजेंसी एक महीने पहले बाहुबली नेता के भाई अफजाल अंसारी एवं परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर चुकी है। 

राज्य के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत मान को सौंपी रिपोर्ट । पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के कार्यकाल के दौरान यूपी के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल में वीवीआईपी सुविधाएं मुहैया कराने के मामले में पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की मुश्किल बढ़ सकती है। 

मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्तार अंसारी केवल नाम के लिए ही जेल में बंद था जबकि वह रोपड़ जेल में बने अफसर क्वार्टर में पूरी सुख-सुविधाओं के साथ रहता रहा। जेल मंत्री बैंस ने हालांकि अपनी रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया । पूर्व जेल मंत्री के अलावा जेल विभाग के कई आला अफसरों के अलावा दिल्ली से सियासी सांठगांठ की बात कही है।

मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्तार अंसारी केवल नाम के लिए ही जेल में बंद था जबकि वह रोपड़ जेल में बने अफसर क्वार्टर में पूरी सुख-सुविधाओं के साथ रहता रहा। जेल मंत्री बैंस ने हालांकि अपनी रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया । पूर्व जेल मंत्री के अलावा जेल विभाग के कई आला अफसरों के अलावा दिल्ली से सियासी सांठगांठ की बात कही है।


प्रवर्तन निदेशालय ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों के 11 ठिकानों पर दिल्ली, लखनऊ और गाजीपुर सहित कई शहरों में छापेमारी की। ईडी के अफसरों ने दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर और मऊ के अलावा मुख्तार के मुहम्मदाबाद स्थित उसके घर पर भी छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने विक्रम अग्रहरी, गणेश मिश्रा और खान बस सर्विस के मालिक के यहां भी छापे मारे।

 


 

Latest News

Featured

Around The Web