दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की मां बोलीं- जब बेटे से मिलने आती हूं तो गैराज में सोती हूं

अब नौ बच्चों के पिता हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क
 | 
ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर सब हैरान हैं।
मस्क ने बाद में बताया था कि बोका चिका में उनका आवास है जिसे उन्होंने किराये पर स्पेसएक्स से 50 हजार डॉलर में लिया है। 2020 में उन्होंने अपनी सभी संपत्तियों को बेचने के लिए कहा था।

वाशिंगटन - दुनिया के सबसे दौलतमंद व्यक्ति एलन मस्क आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। लेकिन उनकी मां मेयी मस्क ने कहा कि उनके बेटे की संपत्ति वगैरह में उनको कोई दिलचस्पी नहीं है। एलन मस्क से मिलने जाती हैं तो उनको गैराज में सोना पड़ता है। एक मीडिया इंटरव्यू में एलन मस्क की मां मेयी मस्क ने बताया कि वह जब भी कभी एलन मस्क से मिलने जाती हैं तो उनको गैराज में सोना पड़ता है।  मेयी मस्क ने कहा कि उनके बेटे की संपत्ति वगैरह में उनको कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने बताया कि वह टेक्सास में बेटे एलन से मिलने जाती हैं और यहीं पर स्पेसएक्स का मुख्यालय है। उन्होंने बताया कि आपके पास रॉकेट साइट के पास एक फैंसी घर नहीं हो सकता। एलन मस्क की मां मेयी मस्क 74 साल की हैं और वह एक मॉडल और एक्टिविस्ट भी हैं।

xxxx

2020 में उन्होंने अपनी सभी संपत्तियों को बेचने के लिए कहा था।एक इंटरव्यू में एलन मस्क ने अप्रैल बताया था कि उनका कोई घर नहीं है। मैं सच में अपने दोस्तों के साथ रह रहा हूं।। वह अपने दोस्तों के घर पर रुकते हैं। टेड के प्रमुख क्रिस एंडरसन के साथ इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में खुलासा किया था।  उन्होंने तब कहा था कि मेरे पास अभी अपना घर भी नहीं है। मस्क ने बाद में बताया था कि बोका चिका में उनका आवास है जिसे उन्होंने किराये पर स्पेसएक्स से 50 हजार डॉलर में लिया है।

 मेयी मस्क ने कहा कि उनके बेटे की संपत्ति वगैरह में उनको कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने बताया कि वह टेक्सास में बेटे एलन से मिलने जाती हैं और यहीं पर स्पेसएक्स का मुख्यालय है। उन्होंने बताया कि आपके पास रॉकेट साइट के पास एक फैंसी घर नहीं हो सकता। एलन मस्क की मां मेयी मस्क 74 साल की हैं और वह एक मॉडल और एक्टिविस्ट भी हैं।


वहीं एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि उनकी कंपनी की एक टॉप एग्जिक्यूटिव शिवोन जिलिस ने पिछले साल मस्क के जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।एलन मस्क के 9 बच्चे हो गए हैं। इससे पहले एलन मस्क की पूर्व पत्नी कैनेडियन लेखिका जस्टिन विल्सन से उनके 5 बच्चे हैं। वहीं, उनकी गर्लफ्रेंड कैनेडियन सिंगर ग्राइम्स से उन्हें दो बच्चे एक बेटा और बेटी है। 


 


 

Latest News

Featured

Around The Web