विशाखापट्टनम में गैस रिसाव की घटना, 87 लोग गंभीर रूप से बीमार

विशाखापत्तनम में गैस रिसाव के कारण बीमार होने वालों की संख्या बढ़कर 87 हुई, प्रशासन ने संभाला मोर्चा
 | 
Gas risav
एक कंपनी में हुए गैस रिसाव के कारण बीमार होने वालों की संख्या अब बढ़कर 87 हो गई है। हालांकि वहां के एसपी के अनुसार इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

विशाखापट्टनम.  आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में गैस रिसाव से बीमार पड़ने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। पोरस लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुए गैस रिसाव के कारण बीमार होने वालों की संख्या अब बढ़कर 87 हो गई है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। 

वहां के एसपी गौतमी सालीज के अनुसार हालात अब काबू में हैं और अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

गैस रिसाव की घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है तकनीकी टीमें मौके पर पहुंची हुई है।

विशाखापत्तनम एसईजेड में अमोनियम गैस रिसाव की घटना हुई है। यहां Foras नाम की कंपनी से गैस लीक होने से कंपनी में काम करने वाली महिलाओं को चक्कर और उल्टियां आने लगीं। दर्जनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहत व बचाव कार्य के लिए स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। बीमार आदमियों को अस्पताल भेजा जा रहा है।

Latest News

Featured

Around The Web