Gold-Silver Price Today : दो दिन की बढ़त के बाद आज फिर गिरे सोना-चांदी के दाम, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट्स

बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार दिन में दो बार गोल्ड-सिल्वर की कीमतें जारी करता है. एक बार सुबह तो एक बार शाम को सोना चांदी के दाम जारी किए जाते हैं. यदि आप भी रोजाना सोना-चांदी की कीमतों के बारे में रोजाना जानना चाहते हैं को आप 8955664433 पर मिस्डकॉल दे सकते हैं. थोड़ी देर बाद आपको SMS के जरिए आपको सोने-चांदी के ताजा भावों के बारे में अपडेट मिल जाएगी. इसके अलावा आप ताजा अपडेट के लिए www.ibjarates.com या ibharate.com पर देख सकते हैं.
आज 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम के सोने की कीमत 50422 रुपये है. वहीं 995 शुद्धता वाले सोने के दाम 50220 रुपये है. आज 995 शुद्धता वाले सोने में आज 338 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. 916 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने के दाम 46187 रुपये है. 916 शुद्धता वाला सोने के दाम में आज 310 रुपये की गिरावट हुई है. 750 प्योरिटी वाला सोना आज 254 रुपये की गिरावट के साथ 37817 रुपये में एक तोला बिक रहा है. वहीं 585 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 29497 रुपये है. 585 प्योरिटी वाले सोने में आज 198 रुपये की कमी दर्ज दर्ज की गई है.
वहीं बात करें चांदी के दाम की तो आज चांदी के दाम में भी कटौती हुई है. आज की ताजा अपडेट के मुताबिक 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 52816 रुपये है. जबिक मंगलवार को चांदी के दाम 53696 रुपये थे. आज चांदी की कीमत में कुल 880 रुपये की कटौती हुई है.
यहां देखें गोल्ड-सिल्वर के दामों की ताजा अपडेट...
7 सितंबर 2022 के सोना-चांदी के ताजा भाव
शुद्धता दाम
Gold 999 50422
Gold 995 50220
Gold 916 46187
Gold 750 37817
Gold 585 29497
Silver 999 52816
6 सितंबर 2022 के सोना-चांदी के ताजा भाव
शुद्धता भाव
Gold 999 50761
Gold 995 50558
Gold 916 46497
Gold 750 38071
Gold 585 29695
Silver 999 53696