रक्षाबंधन पर सोना-चांदी के खरीदारों को बड़ा झटका!

गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट भाव चेक करने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

 

 | 
सोना-चांदी
भारतीय सर्राफा बाजार की ओर से सोना-चांदी के ताजा दामों के बारे में अपडेज जारी कर दी है. ताजा अपडेट के मुताबिक आज सोने और चांदी के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लेटेस्ट अपडे के मुताबिक आज 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 52297 रुपये है.

दिल्ली - भारतीय सर्राफा बाजार में रोजाना दो बार सोना-चांदी(gold-silver) के लेटेस्ट भाव(latest rates) अपडेट किए जाते हैं. लेटेस्ट अपडे के मुताबिक सोने के दाम में कमी तो चांदी के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. भारतीय सर्राफा बाजार की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक आज 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम गोल्ड(10g Gold) के दाम 52297 रुपये है.

995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 52088 रुपये है. 916 शुद्धता वाले 1 तोले सोने के भाव 47904 रुपये हैं. वहीं 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमत आज 39223 रुपये हैं. वही बात करें 585 प्योरिटी वाले गोल्ड(gold) की तो आज एक तोले सोने का भाव 30594 रुपये है. आज 999 प्योरिटी वाली चांदी(silver) 58291रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है.

                शुद्धता             भाव

गोल्ड      999   52297 52348

गोल्ड      995   52088 52138

गोल्ड      916   47904 47951

गोल्ड      750   39223 39261

गोल्ड      585   30594 30624

सिल्वर  999   58291 58444

आईएसओ (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. आमतौर पर गहने बनवाने के लिए 22 कैरेट सोने का उपयोग ज्यादातर किया जाता है वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का भी इस्तेमाल करते हैं 24 कैरेट से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा दाम में जाने के लिए आप 8955664433 पर मिस्डकॉल दे सकते हैं कुछ देर बाद आपको SMS के जरिए आपको सोने-चांदी के ताजा दामों के बारे में अपडेट मिल जाएगी. इसके अलावा आप ताजा अपडेट के लिए www.ibjarates.com या ibharate.com पर देख सकते हैं।

Latest News

Featured

Around The Web