Gold-Silver Price : मंहगा हुआ Gold! चांदी 53 हजार के पार, यहां देखें सोना-चांदी की नई कीमतें

दिल्ली - भारतीय सर्राफा बाजार ने सोने चांदी के लेटेस्ट भाव के बारे में अपडेट जारी कर दी है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजार में हफ्ते के दूसरे दिन यानि मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया है. नई कीमतों के मुताबिक आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम के सोने की कीमत 50865 रुपये है. जबिक सोमवार को 24 कैरेट वाले एक तोले सोने की कीमत 50770 रुपये थी. आज 999 शुद्धता वाले सोने के दामों में कुल 95 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार की और सरकारी छुट्टी, शनिवार और रविवार को छोड़कर सोने चांदी के ताजा दामों के बारे में अपडेट जारी करता है. भारतीय सर्राफा बाजार की और से दिन में दो बार गोल्ड-सिल्वर की कीमतें जारी करता है. एक बार सुबह तो एक बार शाम को सोना चांदी के दाम जारी किए जाते हैं.
ऐसे पता करे रोजाना सोना-चांदी की नई कीमतें...
यदि आप भी रोजाना सोना-चांदी की कीमतों के बारे में रोजाना जानना चाहते हैं को आप 8955664433 पर मिस्डकॉल दे सकते हैं. थोड़ी देर बाद आपको SMS के जरिए आपको सोने-चांदी के ताजा भावों के बारे में अपडेट मिल जाएगी. इसके अलावा आप ताजा अपडेट के लिए www.ibjarates.com या ibharate.com पर देख सकते हैं.
देखें सोना-चांदी के दाम...
आज 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम के सोने की कीमत 50865 रुपये है. वहीं 995 शुद्धता वाले सोने के दाम 50661 रुपये है. आज 995 शुद्धता वाले सोने में आज 94 रुपये है. 916 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने के दाम 46592 रुपये है. 916 शुद्धता वाला सोने के दाम में आज 87 रुपये की बढ़ोतरी होती है. 750 प्योरिटी वाला सोना आज 71 रुपये की बढ़त के साथ 38149 रुपये में एक तोला बिक रहा है. वहीं 585 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 29756 रुपये है. 585 प्योरिटी वाले सोने में आज 55 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है.
क्या रहा आज चांदी का भाव...
वहीं बात करें चांदी के दाम की तो आज चांदी के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज की ताजा अपडेट के मुताबिक 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 53627 रुपये है. जबिक सोमवार को चांदी के दाम 53363 रुपये है. आज चांदी की कीमत में कुल 264 रुपये का उछाल आया है.
यहां देखें गोल्ड-सिल्वर के दामों की ताजा अपडेट...
6 सितंबर 2022 के सोना-चांदी के ताजा भाव
शुद्धता दाम
Gold 999 50865
Gold 995 50661
Gold 916 46592
Gold 750 38149
Gold 585 29756
Silver 999 53627
5 सितंबर 2022 के सोना-चांदी के ताजा भाव
शुद्धता भाव
Gold 999 50770
Gold 995 50567
Gold 916 46505
Gold 750 38078
Gold 585 29701
Silver 999 53363