Gold-Silver Price : सोना-चांदी के दामों में भारी गिरावट! 50 हजार के नीचे पहुंचा Gold

दिल्ली – रोजाना की तरह आज भी भारतीय सर्राफा बाजार ने सोना-चांदी के ताजा भाव जारी कर दिया है. ताजा अपडेट के मुताबिक वीरवार को सोना-चांदी के भावों में कटौती हुई है. भारतीय सर्राफा बाजार की और सरकारी छुट्टी, शनिवार और रविवार को छोड़कर सोने चांदी के ताजा दामों के बारे में अपडेट जारी करता है. भारतीय सर्राफा बाजार की और से दिन में दो बार गोल्ड-सिल्वर की कीमतें जारी करता है. एक बार सुबह तो एक बार शाम को सोना चांदी के दाम जारी किए जाते हैं.
भारतीय सर्राफा बाजार की लेटेस्ट अपडेट के अनुसार आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोना में 382 रुपये सस्ता हुआ है. आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले सोने में 382 रुपये की कटौती के साथ 49918 रुपये पर तौला के हिसाब से बिक रहा है. वहीं बात करें चांदी के भावों के बारे में तो आज चांदी के भावों में कमी दर्ज की गई है. आज 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 56256 रुपये प्रतिकिलो है. चांदी की कीमते में आज 94 रुपये सस्ती हुई है.
आज 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम के सोने की कीमत 49918 रुपये है. वहीं 995 शुद्धता वाले सोने के दाम 49718 रुपये है. आज 995 शुद्धता वाले सोने में आज 392 रुपये सस्ता हुआ है. 916 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने के दाम 45725 रुपये है. 916 शुद्धता वाला सोने के दाम में आज 350 रुपये की कटौती हुई है. 750 प्योरिटी वाला सोना आज 286 रुपये की कटौती के साथ 37439 रुपये में एक तोला बिक रहा है. वहीं 585 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 29202 रुपये है. 585 प्योरिटी वाले सोने में आज 224 रुपये की कमी आई है.
15 सितंबर के सोना-चांदी के भाव...
शुद्धता भाव
गोल्ड 999 49918
गोल्ड 995 49718
गोल्ड 916 45725
गोल्ड 750 37439
गोल्ड 585 29202
सिल्वर 999 56256
बता दें कि यदि आप भी रोजाना सोना-चांदी की कीमतों के बारे में रोजाना जानना चाहते हैं को आप 8955664433 पर मिस्डकॉल दे सकते हैं. थोड़ी देर बाद आपको SMS के जरिए आपको सोने-चांदी के ताजा भावों के बारे में अपडेट मिल जाएगी. इसके अलावा आप ताजा अपडेट के लिए www.ibjarates.com या ibharate.com पर देख सकते हैं.