Gold-Silver Price : सोना-चांदी के दामों में भारी गिरावट! 50 हजार के नीचे पहुंचा Gold

पितृपक्ष के चलते सस्ता हुआ सोना-चांदी का बाजार.... 
 | 
सोना चांदी
Sona-Chandi Bhav : सोना-चांदी के दामों में रोजाना बदलाव देखने को मिलता है. आज गोल्ड और सिल्वर के दामों में कमी दर्ज की गई है. आज 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमतों में  रुपये 382 की कटौती हुई है.  ताजा अपडेट के मुताबिक आज 999 शुद्धता वाले एक तोले सोने की कीमत 50658 रूपये है. जानिए सोना-चांदी (gold-silver latest update) की कीमतों के बारे में ताजा अपडेट.

दिल्ली – रोजाना की तरह आज भी भारतीय सर्राफा बाजार ने सोना-चांदी के ताजा भाव जारी कर दिया है. ताजा अपडेट के मुताबिक वीरवार को सोना-चांदी के भावों में कटौती हुई है. भारतीय सर्राफा बाजार की और सरकारी छुट्टी, शनिवार और रविवार को छोड़कर सोने चांदी के ताजा दामों के बारे में अपडेट जारी करता है. भारतीय सर्राफा बाजार की और से दिन में दो बार गोल्ड-सिल्वर की कीमतें जारी करता है. एक बार सुबह तो एक बार शाम को सोना चांदी के दाम जारी किए जाते हैं.

सोना-चांदी

भारतीय सर्राफा बाजार की लेटेस्ट अपडेट के अनुसार आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोना में 382 रुपये सस्ता हुआ है. आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले सोने में 382 रुपये की कटौती के साथ 49918 रुपये पर तौला के हिसाब से बिक रहा है. वहीं बात करें चांदी के भावों के बारे में तो आज चांदी के भावों में कमी दर्ज की गई है. आज 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 56256 रुपये प्रतिकिलो है. चांदी की कीमते में आज 94 रुपये सस्ती हुई है.

सोना चांदी आज 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम के सोने की कीमत 49918 रुपये है. वहीं 995 शुद्धता वाले सोने के दाम 49718 रुपये है. आज 995 शुद्धता वाले सोने में आज 392 रुपये सस्ता हुआ है. 916 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने के दाम 45725 रुपये है. 916 शुद्धता वाला सोने के दाम में आज 350 रुपये की कटौती हुई है. 750 प्योरिटी वाला सोना आज 286 रुपये की कटौती के साथ 37439 रुपये में एक तोला बिक रहा है. वहीं 585 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 29202 रुपये है. 585 प्योरिटी वाले सोने में आज 224 रुपये की कमी आई है.

15 सितंबर के सोना-चांदी के भाव...

      शुद्धता   भाव

गोल्ड      999         49918   

गोल्ड      995         49718   

गोल्ड      916         45725   

गोल्ड      750         37439   

गोल्ड      585         29202   

सिल्वर  999         56256

सोना चांदी

बता दें कि यदि आप भी रोजाना सोना-चांदी की कीमतों के बारे में रोजाना जानना चाहते हैं को आप 8955664433 पर मिस्डकॉल दे सकते हैं. थोड़ी देर बाद आपको SMS के जरिए आपको सोने-चांदी के ताजा भावों के बारे में अपडेट मिल जाएगी. इसके अलावा आप ताजा अपडेट के लिए www.ibjarates.com या ibharate.com पर देख सकते हैं.

Latest News

Featured

Around The Web