Haryana Teacher Transfer 2022 - स्कूल चॉइस भरने की तारीख फिर बढ़ी

चंडीगढ़ - हरियाणा में शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर ड्राइव(Haryana Online Teacher Transfer Drive) में टीचर्स को आ रही दिक्कतों का चलते स्कूल चॉइस भरने की तय समय सीमा को फिर से बढ़ा दिया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी नए नोटिस के मुताबिक अब प्रदेशभर में TGT(Trained Graduate Teacher) व PGT(Post Graduate Teacher) व अन्य टीचर 22 अगस्त की रात 12 बजे तक आवेदन भर सकते हैं.
बता दें कि इससे पहले भी शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन चॉइस भरने की तारीख को 19 अगस्त तक बढ़ाया था लेकिन कई टीचर्स को आ रही दिक्कतों को देखते हुए उसे फिर से 3 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है.
इससे पहले टीचर्स के आवेदन में आ रही दिक्कतों को लेकर सेकंडरी शिक्षा विभाग(Secondary Education Department) के डायरेक्टर डॉ अंशज (Dr. Anshaj Singh) ने प्रदेशभर के टीचर्स को आश्वस्त किया था कि ट्रांसफर प्रक्रिया में हर शिक्षक से जुड़ी सभी शिकायतों का निपटान किया जाएगा ताकि केवल स्कोर को लाभ हो बल्कि वे संतुष्ट भी हो. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर में किसी को परेशानी नहीं आने दी जाएगी.
अंशज सिंह ने बताया था कि विभाग की ओर से ऑनलाइन ट्रांसफर को लेकर एक हेल्प डेस्क इस बारे में बनाई गई है, जिसका नंबर 01725049801 टीचर्स से शेयर किया गया है, ताकि ट्रांसफर से सम्बंधित अगर कोई भी दिक्कत आती है तो उसका समाधान तुंरत किया जा सके. इसके अलावा ट्रांसफर में शामिल प्रत्येक टीचर को सुगम पोर्टल की भी सुविधा की दी गई है.
जिससे ट्रांसफर के बाद भी टीचर 15 दिन तक अपनी शिकायत पोर्टल पर दे सकता है. इन टीचर्स का समाधान विभाग की ओर से तय समय में किया जाएगा. फिलहाल अभी तक करीब 18 हजार से ज्यादा टीचर्स अपनी पंसद के स्कूलों का ऑप्शन भर चुके हैं. जिनमें PGT, TGT C&V(Classical And Vernacular Teacher) ESHM(Elementary School Head Master), प्रिंसिपल, हेडमास्टर विभिन्न ट्रेड के वोकेशनल इंस्ट्रक्टर शामिल हैं. विभाग की ओर से मेवात कैडर(Mewat Cadre) के टीचर्स को भी आश्वस्त किया गया था कि वहां भी टीचर्स की कमी को जल्द दूर किया जाएगा.