"मैं डरने वाला नहीं हूं..." LG के भेजे नोटिस को संजय सिंंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाड़ा

दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) बनाम उपराज्यपाल के बीच लड़ाई दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा आप नेताओं को भेजे गए कानूनी नोटिस को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने फाड़कर फेंक दिया। कुछ ऐसा ही 2013 में हुआ था जब राहुल गांधी ने चुनाव लड़ने वाले अध्यादेश को फाड़कर केंद्र सरकार के दागी नेताओं को भगा दिया था। राहुल के इस रिएक्शन पर खूब बवाल हुआ था. अब संजय की इस हरकत को बवाल भी माना जा रहा है. उपराज्यपाल ने आप नेताओं को झूठ बोलने और उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए मानहानि नोटिस भेजा था और आप नेताओं से 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा था।
Modi Govt ऐसे भ्रष्ट LG को हटा कर इसकी गिरफ़्तारी करे जो 2.5 Lakh कारीगरों का पैसा खा गया।
— AAP (@AamAadmiParty) September 7, 2022
इस LG के भ्रष्टाचार की पोल खोलो तो Notice भेजता है। मैं ऐसे 10 Notice फाड़ता हूँ।
VK Saxena के ख़िलाफ़ CBI-ED जांच हो और पता लगाया जाए कि लूट का पैसा कहां रखा है।
- @SanjayAzadSln pic.twitter.com/BzAUCYn99r
संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलजी के नोटिस को फाड़ दिया. संजय सिंह ने कहा कि मैं चोर, भ्रष्ट व्यक्ति को नोटिस भेजने से नहीं डरता। मैं ऐसे नोटिस फेंक रहा हूं। मैं ऐसे नोटिस को 10 बार फाड़कर फेंक देता हूं। अगर आपको लगता है कि आप इन नोटिसों के तहत लूट लेंगे, भ्रष्टाचार करेंगे और अपने भ्रष्टाचार को दबा देंगे, तो यह संभव नहीं है। भारत का संविधान मुझे सच बोलने का अधिकार देता है। मैं देश के सर्वोच्च सदन का सदस्य हूं।
संजय सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि पटना उच्च न्यायालय के 2016 के आदेश के बावजूद “नकदी से कोई भुगतान नहीं किया जाएगा”, 2017 में विनय कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में खादी आयोग के निदेशक ने 2017 तक नकद भुगतान जारी रखा। खादी सदस्य राजेंद्र प्रताप गुप्ता ने कोर्ट के आदेश की अवज्ञा पर सवाल उठाए थे।
घोटाला हुआ तब विनय सक्सेना अध्यक्ष थे
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि सीवीसी ने जांच की और पाया कि जिस खाते में 2-3 लाख रुपये थे, उसमें 3 करोड़ रुपये का चेक काटा गया। सीवीसी के पूछने पर उसने कहा कि पोस्ट डेट का चेक काट दिया गया है और चेक दिखाने को कहा तो वह कहता है कि उस पर चाय गिरी है. यह सारा घोटाला तब हुआ जब विनय सक्सेना केवीआईसी के अध्यक्ष थे।