समाजवादी पार्टी में चाचा-भतीजा की विवाद बढ़ा, पत्र के जवाब में शिवपाल ने तंज कसा तो अखिलेश ने फिर किया पलटवार

अखिलेश यादव पर हमला करते हुए इस कदम को राजनीतिक अपरिपक्वता बताया
 | 
UP
समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव व ओमप्रकाश राजभर को पत्र लिख कहीं भी जाने की आजादी की बात कही. सोमवार को राजभर को लिखे पत्र में कहा, ओमप्रकाश राजभर जी, समाजवादी पार्टी लगातार बीजेपी के खिलाफ लड़ रही है. आपका बीजेपी के साथ गठजोड़ है और लगातार बीजेपी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं.

लखनऊ - उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी(Opposition Party) समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) में सब कुछ ठीक नहीं है. अंदरूनी सतह पर खुलकर सामने आई है. सोमवार 25 जुलाई को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने चाचा शिवपाल यादव(Shivpal Yadav) व ओमप्रकाश राजभर को चिट्ठी लिख कहीं भी जाने की स्वतंत्रता की बात कही तो मंगलवार को शिवपाल यादव ने इसे राजनीतिक अपरिपक्वता(Political Immaturity) कहा. जिसके कुछ ही घंटों बाद अखिलेश यादव ने शिवपाल के आरोपों को बीजेपी(BJP) की साजिश करार दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्ष उनसे कोई सवाल न पूछे इसलिए ये सब हो रहा है. बीजेपी विपक्षी पार्टियों के नेताओं को आगे कर रही है. अखिलेश ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(Suheldev Bhartiya Samaj Party) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर(Omprakash Raj bhar) को मिली वाई केटेगरी(Y Category) की सुरक्षा पर भी बीजेपी को घेरा.

UP

मंगलवार को शिवपाल यादव ने सपा(SP) के आजाद करने के सवाल पर अखिलेश यादव पर हमला करते हुए इस कदम को अपरिपक्वता बताया था. शिवपाल ने कहा कि अगर उन्हें आजाद ही करना है तो पार्टी और विधायक दल से निकाल देना चाहिए था. शिवपाल ने कहा कि मुझे आजादी देकर अखिलेश ने एक बार फिर राजनीतिक अपरिपक्वता का प्रमाण दिया है. अगर वे अपरिपक्व होते तो हमें पार्टी से निकाल देते.

ग़ौरतलब है कि शिवपाल यादव(Shiv Pal Yadav) ने अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) पर सम्माम ना देने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव व ओमप्रकाश राजभर को पत्र लिख कहीं भी जाने की आजादी की बात कही.सोमवार को राजभर को लिखे पत्र में कहा, ओमप्रकाश राजभर जी, समाजवादी पार्टी लगातार बीजेपी के खिलाफ लड़ रही है. आपका बीजेपी के साथ गठजोड़ है और लगातार बीजेपी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्माम मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं. इसके उत्तर प्रदेश में राजनीति गर्मागर्मी बढ़ गई है.

II

 

Latest News

Featured

Around The Web