INd-PAK मैच के दौरान जय शाह ने तिरंगा लेने से इंकार किया, कांग्रेस ने कहा - ये इनकी पीढ़ियों पुरानी आदत है

नई दिल्ली - भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप के लिए रविवार, 28 अगस्त को हुए रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा का इस मैच को जिताने में सबसे ज्यादा योगदान रहा और हर तरफ उनकी ख़ूब चर्चा हो रही है.
इस बीच सोशल मीडिया पर मैच से जुड़ा एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है. लेकिन यह वीडियो भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों से जुड़ा नहीं है. दरअसल ये वीडियो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) के बेटे जय शाह का है. जय शाह बीसीसीआई सचिव के साथ ही एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं. जय शाह(Jay Shah) की योग्यता पर कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियां हमेशा उठाती हैं.
लेकिन इस बार मसला कुछ और है, मैच के दौरान कई बार कैमरा जय शाह की ओर गया और इन्हीं में से एक मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इसी वीडियो को लेकर आ विपक्षी पार्टियों ने भी BJP को घेरना शुरू कर दिया है.
क्या है मामला?
वीडियो में तिरंगा हाथ में लिए एक शख्स जय शाह से कुछ कह रहे हैं. बदले में जय शाह ना में सिर हिलाते हुए दिख रहे हैं. अब विपक्षी पार्टियां इस वीडियो को शेयर कर दावा कर् रही हैं कि जय शाह ने तिरंगा पकड़ने से मना कर दिया.
तिरंगे से दूरी की आदत इनकी कई पीढ़ियों पुरानी है- जाएगी कैसे? pic.twitter.com/UirAwmdWA7
— Congress (@INCIndia) August 29, 2022
कांग्रेस पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया - तिरंगे से दूरी की आदत इनकी कई पीढ़ियों पुरानी है - जाएगी कैसे?
दरअसल कांग्रेस हिंदुत्ववादी संगठन RSS(Rashtriya Svayam Sewak Sangh) पर तिरंगा विरोधी होने का आरोप लगाती रही है. माना जाता है कि RSS ही BJP की दिशा-दशा तय करने में अहम भूमिका निभाती है.
“मेरे पास पापा हैं,
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 29, 2022
तिरंगा अपने पास रखो!”
pic.twitter.com/3hZZuvIQyL
कांग्रेस सांसद व पार्टी में कम्युनिकेशन विभाज के इंचार्ज जयराम रमेश(Jairam Ramesh) ने तंज कसते हुए वीडियो को ट्वीट कर लिखा, " मेरे पास पापा हैं, तिरंगा अपने पास रखो."
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार जीत पर सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं 🇮🇳
— Srinivas BV (@srinivasiyc) August 28, 2022
जरा कल्पना कीजिये, गृहमंत्री के बेटे 'जय शाह' की जगह किसी और ने तिरंगा लहराने से मना कर दिया होता तो अभी क्या हालात होते.. pic.twitter.com/ttl2GHbknI
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास(Srinivas BV) ने लिखा, "पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार जीत पर सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. जरा कल्पना कीजिये, गृहमंत्री के बेटे 'जय शाह' की जगह किसी और ने तिरंगा लहराने से मना कर दिया होता तो अभी क्या हालात होते."
संघ की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ग्रह मंत्री अमित शाह जी के सुपुत्र @JayShah...
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) August 29, 2022
इन्हें तीरंगे के सम्मान में में रुचि नहीं बल्कि अपने देश की आन बान शान राष्ट्रीय ध्वज के तिरस्कार में ख़ास रुचि है... उदाहरण समक्ष है!
लेकिन खबरदार कोई जय बाबू की देशभक्ति पर सवाल नहीं करेगा 🤫 pic.twitter.com/adVghAkjkb
वहीं RLD(Rashtriya Lok Dal) ने भी इस वीडियो के जरिए संघ(RSS) और BJP पर निशाना साधा है. RLD ने लिखा कि संघ की परंपरा को गृह मंत्री अमित शाह के सुपुत्र आगे बढ़ा रहे हैं. उन्हें तिरंगे के सम्मान की बजाय राष्ट्रध्वज की तिरस्कार रुचि है.
हर हाथ में हो तिरंगा - हमारे संकल्प और देश के लिए निष्ठा का प्रतीक है।
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) August 29, 2022
इस तरीक़े से तिरंगे को झटकना ये देश के १३३ करोड़ आबादी का अपमान है। pic.twitter.com/bR0QLlNQYA
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस वीडियो के साथ लिखा कि इस तरीके से तिरंगे को झटकाना 133 करोड़ आबादी का अपमान है.
.