पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी! देखें

प्रमुख शहरों के पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट प्राइज तो हम आपको बताएंगे
 | 
Petrol
8 अगस्त के लिए फ्यूल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं और पिछले कई दिनों की तरह आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ₹1 का भी उछाल नहीं आया है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां पर भी कीमतें भी पहले के जैसे ही अनचेंज्ड हैं. आज भोपाल में 1 लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए आपको कल की तरह ही ₹108.63 खर्च करने पड़ेंगे. वहीं 1 लीटर डीजल की कीमत में भी कोई भी अंतर नहीं आया है और इसकी कीमत कल के जैसे ही ₹93.90 है. 

रोहतक. भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत देश भर के विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) में आज, 7 अगस्त को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल दोनों की वाहन ईंधनों की कीमतें (Fuel Price) लगातार स्थिर हैं. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि कच्चे तेल की कीमत में लगातार गिरावट आई तो राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो सकता है. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. बीते कई दिनों से क्रूड ऑयल (Crude Oil) 100 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास है. इस बीच भारतीय तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल और डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price) स्थिर रखे हैं.

यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल

पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है. जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है. IOCL के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है.

जानें प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई समेत प्रमुख शहरों में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं...

प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल के नए दाम....

चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपए और डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर

गुरुग्राम में 97.18 रुपए और डीजल 90.05 रुपए प्रति लीटर

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर

नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.96 रुपए प्रति लीटर

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल का दाम 94.27 रुपए

चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर

लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर

जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर

तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपए और डीजल 96.52 रुपए प्रति लीटर

बता दें कि राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं. आप अपने फोन से SMS के जरिए रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा

Latest News

Featured

Around The Web