UP - मथुरा रेलेवे स्टेशन से बच्चा चोरी मामले में नया खुलासा, BJP नेता ने 1.85 लाख में किया था सौदा

पुलिस ने 85 हजार रुपये भी बरामद किए हैं
 | 
GG
इसके साथ पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह के सरगना हाथरस के सरकारी डॉक्टर दंपति को भी हिरासत में लिया है. एसपी रेलवे का कहना है कि बच्चे का सौदा 1 लाख 85 हजार रुपये में हुआ था. बच्चा मथुरा रेलवे स्टेशन चोरी कर् से हाथरस ले जाया गया. उसके बाद गिरोह के लोगों ने फिरोजाबाद की BJP पार्षद को बेच दिया.

मथुरा - उत्तर प्रदेश के मथुरा में रेलवे स्टेशन के प्लेटरफॉर्म 8/9 से बीती 24 अगस्त की सुबह चोरी हुआ बच्चा फिरोजाबाद(Firozabad) की BJP महिला पार्षद के घर मिला है. इस मामले में पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के 8 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. अब इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है BJP पार्षद व उनके पति ने ये बच्चा 1.85 लाख में खरीदा था. पुलिस ने 85 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. 

JJ

इसके साथ पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह के सरगना हाथरस के सरकारी डॉक्टर दंपति को भी हिरासत में लिया है. एसपी रेलवे का कहना है कि बच्चे का सौदा 1 लाख 85 हजार रुपये में हुआ था. बच्चा मथुरा रेलवे स्टेशन चोरी कर् से हाथरस ले जाया गया. उसके बाद गिरोह के लोगों ने फिरोजाबाद की BJP पार्षद को बेच दिया.

बच्चा चोर सरगना प्राइवेट अस्पताल भी चलाते हैं

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बच्चा चोरी गैंग के सरगना डॉक्टर दंपति सरकारी स्वास्थ्य विभाग से सैलरी के अलावा प्राइवेट अस्पताल से पैसे कमाते हैं. इतना ही नहीं इसमें खास बात ये भी है कि गिरोह में शामिल कुल 6 लोगों में से 4 लोग स्वास्थ्य विभाग में तैनात हैं. आरोपी दंपति के यहां स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर्स भी गिरोह के लिए काम करती हैं.

HH

पुलिस ने बताया कि गैंग का सरगना डॉ. प्रेम बिहारी शहर के गोकुलधाम कॉलोनी, सिकंदराबाद रोड़ का निवासी है, जो शहर के नवल नगर में बांकेबिहारी नाम से एक प्राइवेट अस्पताल चलाता है.  डीफार्मा(D.Pharma.) के बाद BDS(Bachelor of Dental Surgery) करने वाला प्रेम बिहारी स्वास्थ्य विभाग के नगरिया रानी का नगला स्वास्थ्य के केंद्र पर सविंदा फार्मासिस्ट के पद पर तैनात है. जबकि उसकी पत्नी डॉ. दयावती BAMS(Bachelor Of Ayurveda, Medicine and Surgery) व बांकेबिहारी अस्पताल संचालन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के आरबीएसके में सविंदा चिकित्सक के पद पर तैनात है.

क्या है मामला

मथुरा के फरिहा गांव परखम की रहने वाली राधा 24 अगस्त को सुबह मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर सो रही थीं. तभी उनका 7 महीने का बच्चा गायब हो गया था. इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गई. जब पुलिस ने CCTV की मदद से बच्चा चोर को पकड़ा तो उसने बताया कि उसने बच्चे को फिरोजाबाद के एक दंपति को बेच दिया गया है.

HH

पुलिस ने अपने गुप्तचरों से इस बारे के इनपुट प्राप्त की. जिसके बाद मथुरा पुलिस ने रविवार, 28 अगस्त की रात को फिरोजाबाद के थाना दक्षिण इलाके के रहने वालीं नगर निगम पार्षद विनीत अग्रवाल(M.C Vinita Agrawal) और उनके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल(Murari Agarwal) के घर से चोरी हुए बच्चे को बरामद किया. हालांकि आरोपी पार्षद के पति का कहना है कि ये बच्चा उन्होंने एक बिचौलिए से गोद लिया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने न ही कोई चोरी की है और न ही बच्चे को खरीदा है.

बताया जा रहा है कि BJP पार्षद विनीत और कृष्ण मुरारी अग्रवाल की 12 साल की एक बेटी है. चोरी का बच्चा खरीदने के आरोप में पूरे परिवार को बीती रात पुलिस मथुरा ले गई. नगर पालिका के पूर्व सभापति कृष्ण मुरारी लाल अग्रवाल घर के नीचे ही गंज चौराहे पर OL ज्वेलर्स के नाम से सुनार का काम करते हैं.

Latest News

Featured

Around The Web