मंत्री कवासी लखमा बोले- भाजपा को तो आदिवासी समाज और साहू लोग निपटा देंगे

मंत्री कवासी लखमा ने सीएम बघेल को बताया भगवान, बोले सीएम के पूर्वज आदिवासी, बीजेपी ने पूछे सवाल
 | 
  छत्तीसगढ़ में आदिवासी और भगवान का मुद्दा गरमा गया है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सीएम बघेल को छत्तीसगढ़ का भगवान बताया है।  कवासी लखमा ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल के पूर्वज आदिवासी थे।  लखमा के इस बयान पर सियासी घमासान मच गया है। बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। 
छत्तीसगढ़ में आदिवासी और भगवान का मुद्दा गरमा गया है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सीएम बघेल को छत्तीसगढ़ का भगवान बताया है।  कवासी लखमा ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल के पूर्वज आदिवासी थे।  लखमा के इस बयान पर सियासी घमासान मच गया है। बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। 

रायपुर - छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जिस रणनीति के तहत पार्टी में आमूलचूल परिवर्तन किया है। कवासी लखमा आदिवासी और साहू समाज की जिस नाराजगी की बात कर रहे थे वह भाजपा के प्रदेश संगठन में बदलाव से जुड़ा हुआ है। कवासी लखमा ने कहा, वैसे तो संगठन में बदलाव भाजपा का अंदरुनी मामला है। लेकिन उनके युवा मोर्चा का नेता साहू (भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू) ने मुख्यमंत्री के घर का घेराव किया, उनकी छुट्‌टी कर दी गई। वह उस पर भारी पड़ेगा। 

  छत्तीसगढ़ में आदिवासी और भगवान का मुद्दा गरमा गया है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सीएम बघेल को छत्तीसगढ़ का भगवान बताया है।  कवासी लखमा ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल के पूर्वज आदिवासी थे।  लखमा के इस बयान पर सियासी घमासान मच गया है। बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। 


कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता और आबकारी मंत्री कवासी लखमा का तो यही आकलन है। 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस था। उसी दिन भाजपा ने छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष पद से पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय को हटा दिया। वे आदिवासी समाज से आते हैं। एक महीने बाद 11 सितम्बर को युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू को भी हटा दिया गया। जिसका सबसे बड़ा विरोध आदिवासी समाज में देखने को मिल रहा है। कवासी ने कहा है, भाजपा को तो आदिवासी समाज और साहू लोग निपटा देंगे। उसके लिए हमारी भी जरूरत नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष के पद से कुर्मी समाज के धरमलाल कौशिक को हटाने के बाद उसी समाज के नारायण चंदेल को बिठाया गया है। भाजपा ने अपने स्तर से इस बदलाव को संतुलित करने की कोशिश की है। भाजपा ने आदिवासी वर्ग से आ रहे अध्यक्ष को हटाकर साहू समाज के अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी है। वहीं भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष पद से साहू समाज के अमित साहू को हटाने के बाद आदिवासी समाज के रवि भगत को बिठा दिया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि इस बदलाव से किसी वर्ग के नाराज होने का प्रश्न ही नहीं है।

  छत्तीसगढ़ में आदिवासी और भगवान का मुद्दा गरमा गया है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सीएम बघेल को छत्तीसगढ़ का भगवान बताया है।  कवासी लखमा ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल के पूर्वज आदिवासी थे।  लखमा के इस बयान पर सियासी घमासान मच गया है। बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। 

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पर टिप्पणी करते हुए कवासी लखमा ने कहा, चंदेल को अभी नई-नई जिम्मेदारी दी गई है। विश्व आदिवासी दिवस में आदिवासी लोगों को झटका दिया। आदिवासी लोग क्या माफ करेंगे? साहू लोग क्या माफ करेंगे? यहां तो पिछड़ा वर्ग और आदिवासी लोगों का बोलबाला है। आदिवासी को निपटाने के बाद ये लोग बचेंगे क्या? यहां तो आदिवासी लोग और साहू लोग निपटा देंगे। उन्हें खुद नहीं मालूम कि मैं किधर का हूं। चंदेल के निशाने में बृजमोहन अग्रवाल हैं, उनके निशाने में रमन सिंह हैं। इनसे कैसे निपटेंगे। अभी धरमलाल कौशिक भी बहुत गुस्से में हैं। अपने ही निपटे हैं। लखमा ने कहा, इनके अपने ही लोग इनको निपटाएंगे। वहां हमारी जरूरत नहीं है।

Latest News

Featured

Around The Web