राजद नेता शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को दी सलाह, कहा- अब वो आश्रम खोल लें

राजद नेता के बयान पर महागठबंधन में रार, जेडीयू ने भी पलटकर दिया जबाव 
 | 
 राजद नेता ने पुरानी बातें याद दिलाते हुए कहा -नीतीश कुमार ने कहा था कि वह आश्रम खोलेंगे और आश्रम में राजनीतिक प्रशिक्षण देंगे, इसलिए वह नीतीश कुमार को कहेंगे कि आश्रम वाली बात याद रखिएगा। 
राजद नेता ने पुरानी बातें याद दिलाते हुए कहा -नीतीश कुमार ने कहा था कि वह आश्रम खोलेंगे और आश्रम में राजनीतिक प्रशिक्षण देंगे, इसलिए वह नीतीश कुमार को कहेंगे कि आश्रम वाली बात याद रखिएगा। 

नई दिल्ली- पटना में राजद कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में तिवारी ने यह बात कह कर महागठबंधन में बखेड़ा खड़ा कर दिया है।  बिहार में महागठबंधन सरकार बने अभी कुछ माह ही बीते हैं और रार शुरू हो गई है। राजद नेता शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को सलाह दी है कि वे अब आश्रम खोल लें और सीएम की कुर्सी तेजस्वी यादव को सौंप दें।  2025 में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाइए और उसके बाद आश्रम खोलिए। इस आश्रम में वह भी चलेंगे।

 राजद नेता ने पुरानी बातें याद दिलाते हुए कहा -नीतीश कुमार ने कहा था कि वह आश्रम खोलेंगे और आश्रम में राजनीतिक प्रशिक्षण देंगे, इसलिए वह नीतीश कुमार को कहेंगे कि आश्रम वाली बात याद रखिएगा। 


तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार को 2025 में कुर्सी छोड़ देना चाहिए। उधर, तिवारी का बयान वायरल होते ही नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने राजद नेता तिवारी को सटीक जवाब दिया। राजद नेता ने सीएम नीतीश कुमार को पुरानी बातें याद दिलाते हुए कहा- नीतीश कुमार ने कहा था कि वह आश्रम खोलेंगे और आश्रम में राजनीतिक प्रशिक्षण देंगे, इसलिए वह नीतीश कुमार को कहेंगे कि आश्रम वाली बात याद रखिएगा। 

जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह ने ट्वीट किया ‘बाबा, नीतीश कुमार जी अभी आश्रम नहीं खोलने वाले हैं, करोड़ों देशवासियों की दुआएं उनके साथ है, जो चाहते हैं कि नीतीश जी सत्ता के ऊंचे से ऊंचे शिखर पर रहते हुए बिहार और देशवासियों की सेवा करते रहें। मुझको लगता है यदि आपको जरूरत है तो कोई और आश्रम की तलाश कर लें।

vvv


बयान पर बवाल मचने के बाद शिवानंद तिवारी ने आज सफाई दी। उन्होंने कहा, ‘सीएम नीतीश कुमार का बयान अच्छा था क्योंकि उन्होंने कहा कि उनकी कोई इच्छा नहीं है, वे युवाओं को बढ़ावा देना चाहते हैं।राजद नेता व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर ताजा बयानबाजी की शुरुआत दरअसल, सीएम नीतीश कुमार के बयान से हुई थी।   तेजस्वी यादव को 2025 में सीएम बनाने के लिए कहा और मजाकिया अंदाज में मैंने कहा कि एक आश्रम खोला जाए और वहां राजनीतिक प्रशिक्षण दिया जाए।

राजद अभी भले नहीं, लेकिन 2025 में तेजस्वी यादव के सिर सीएम का ताज देखना चाहती है। नीतीश कुमार को केंद्रीय राजनीति में भेजकर राजद बिहार में फिर अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहता है। मंगलवार को एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा था कि वे ‘इन्हीं लोगों‘ को आगे बढ़ाना चाहते हैं। उनकी इस बात को उठाकर शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को पुरानी बातें याद दिलाने का प्रयास करते हुए अपने मन और राजद की महत्वाकांक्षा को भी प्रकट कर दिया। 

Latest News

Featured

Around The Web