सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद भी भाजपा नूपुर शर्मा को बचा रही है - ओवैसी

नूपुर शर्मा को लेकर भाजपा पर हमलावर हुए ओवैसी
 | 
Owesi
नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट  के द्वारा की गयी कड़ी टिप्पणी के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और हमलावर हो गये. उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करता हूं कि नूपुर शर्मा को निश्चित तौर पर गिरफ्तार किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री कानून को अपना काम करने दें. भारतीय जनता पार्टी क्यों नूपुर शर्मा को बचा रही है?’ ओवैसी ने कहा कि गुजरात दंगों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मोदी को क्लीन चिट दी, तो इसका श्रेय भाजपा ने लिया.

हैदराबाद.  नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा की गयी कड़ी टिप्पणी के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और हमलावर हो गये. उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करता हूं कि नूपुर शर्मा को निश्चित तौर पर गिरफ्तार किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री कानून को अपना काम करने दें. भारतीय जनता पार्टी क्यों नूपुर शर्मा को बचा रही है?’ ओवैसी ने कहा कि गुजरात दंगों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मोदी को क्लीन चिट दी, तो इसका श्रेय भाजपा ने लिया.

AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा कि जिस तरह से गुजरात दंगों के बारे में की गयी सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को भाजपा ने लिया, उसी तरह से उसे नूपुर शर्मा पर की गयी टिप्पणी को भी लेना चाहिए.

निश्चित तौर पर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी होनी चाहिए. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नूपुर शर्मा को जमकर फटकार लगायी. कोर्ट ने कहा कि आपकी वजह से देश का माहौल बिगड़ गया है. विदेशों में भारत की किरकिरी हो रही है. आपने माफी मांगने में काफी देर कर दी.

बता दें कि नूपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल पर एक धर्म विशेष पर एक टिप्पणी की थी, जिसके बाद पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गये थे.

नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने की वजह से राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल तेली की गला काटकर हत्या कर दी गयी.

नूपुर शर्मा के बयान के बाद इस्लामिक देशों में भारत के राजदूतों को बुलाकर आपत्ति जतायी गयी. हालांकि, भारतीय दूतावासों ने स्पष्ट कर दिया कि गलतबयानी करने वाले के खिलाफ पार्टी ने सख्त कार्रवाई की है.

विवादास्पद बयान के लिए उनकी गिरफ्तारी की मांग तेज हो गयी है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. भाजपा को भी उन्होंने आड़े हाथ लिया है. असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा है कि भारतीय जनता पार्टी नूपुर शर्मा को क्यों बचा रही है? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानून को अपना काम करने दें. नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी होनी ही चाहिए. 

Latest News

Featured

Around The Web