गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को VIP ट्रीटमेंट पर पूर्व जेल मंत्री का चैलेज; जहां मन करें वहां पूछताछ कर लेना

उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर पंजाब में सियासी घमासान मचा  
 | 
Former jail minister
दूसरा आरोप क्वार्टर में रखने का है। इसकी जांच हो और सुपरिटेंडेंट से पूछा जाए। मजा तब है कि जेल मंत्री, मैं, सुपरिटेंडेंट और डीजीपी साथ बैठे। उस वक्त इंटेलिजेंस के ADGP रहे और अब विजिलेंस डायरेक्टर को भी साथ बिठाया जाए।

चंडीगढ़-   उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर पंजाब में सियासी घमासान मचा हुआ है। अब रंधावा ने सीधे CM भगवंत मान की सरकार को चैलेंज कर दिया है। सरकार चाहे जहां मर्जी बुलाकर पूछताछ कर सकती है। यह बवाल अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल में VIP ट्रीटमेंट देने को लेकर है। जेल प्रशासन की जांच में इसकी पुष्टि के बाद पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा AAP सरकार के टारगेट पर हैं। उन्होंने कहा कि मैंने ईमानदारी से काम किया। 

Former jail minister

पूर्व की कांग्रेस सरकार में मुख्तार को वीआईपी सुविधाएं देने के मामले में कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सरकार में आने से पहले भी आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को उठाती रही है। उस वक्त भी आप ने कांग्रेस की तत्कालीन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे।

कोर्ट में पेश कर नजदीक जेल में भेज दिया गया।रंधावा ने कहा कि मुख्तार अंसारी को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया।पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि मुझे इस केस या डिपार्टमेंट में किए काम के लिए किसी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।   मुझे भी एक बार शिकायत मिली। मैंने सुबह 6 बजे रेड की थी।

Former jail minister


सीएम भगवंत मान ने अंसारी को वीआईपी ट्रीटमेंट का केस अब पुलिस को सौंप दिया है। दूसरा आरोप क्वार्टर में रखने का है। इसकी जांच हो और सुपरिटेंडेंट से पूछा जाए। मजा तब है कि जेल मंत्री, मैं, सुपरिटेंडेंट और डीजीपी साथ बैठे।जेल प्रशासन को शुरूआती जांच में मिली गड़बड़ियों के तथ्यों के लिहाज से आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कहा है। इस मामले जेल विभाग और पुलिस अफसरों की भूमिका की जांच की उस वक्त इंटेलिजेंस के ADGP रहे और अब विजिलेंस डायरेक्टर को भी साथ बिठाया जाए।



 

पंजाब की जेल में माफिया मुख्तार अंसारी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के मामले में जेल मंत्री ने सीएम भगवंत मान को रिपोर्ट सौंप दी है।  मुख्तार अंसारी को रोपड़ के रूपनगर जेल में दो सालों तक रखा गया था। मुख्तार अंसारी इस वक्त यूपी की बांदा जेल में बंद है।जेल मंत्री हरजोत बैंस ने सीएम भगवंत मान को रिपोर्ट सौंपी है।

Latest News

Featured

Around The Web