पंजाब विधानसभा का सत्र आज: GST, बिजली और पराली मुद्दों पर विश्वास प्रस्ताव ला सकती AAP

भाजपा करेगी बहिष्कार, अन्य दलों ने की सरकार को घेरने की तैयारी
 | 
गवर्नर ने AAP द्वारा सेशन बुलाए जाने का एजेंडा बताने पर इसकी मंजूरी दी, लेकिन AAP ने सेशन से पहले सोमवार को कैबिनेट की मीटिंग की। माना जा रहा है कि AAP भाजपा पर ऑपरेशन लोटस के आरोप लगा कर बहस करवाएगी। AAP भाजपा पर लगातार यह आरोप लगाती रही है कि दिल्ली के बाद पंजाब में AAP के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए का लालच देकर खरीदने के प्रयास किए गए। इस मुद्दे पर विधानसभा के हंगामेदार रहने के आसार हैं।
सत्र के दौरान यह देखना दिलचस्प होगा कि आप सरकार विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाती है या नहीं। इससे पहले, राज्यपाल ने 22 सितंबर को विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आयोजित करने की अनुमति वापस ले ली थी, जब आप सरकार केवल विश्वास प्रस्ताव लाना चाहती थी।

चंडीगढ़-  पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन आज लगने जा रहा है। आप सरकार की ओर से पराली, बिजली आपूर्ति, जीएसटी समेत कई मुद्दे चर्चा के लिए सदन पटल पर रखे जाएंगे। वहीं, कांग्रेस, शिअद और भाजपा ने सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है। अवैध खनन, एसवाईएल, कानून-व्यवस्था, मुख्यमंत्री को विमान से उतारने की चर्चा, बीएमडब्ल्यू का पंजाब में उत्पादन से इन्कार आदि मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने में कसर नहीं छोड़ेगा।

 

 

गवर्नर ने AAP द्वारा सेशन बुलाए जाने का एजेंडा बताने पर इसकी मंजूरी दी, लेकिन AAP ने सेशन से पहले सोमवार को कैबिनेट की मीटिंग की। माना जा रहा है कि AAP भाजपा पर ऑपरेशन लोटस के आरोप लगा कर बहस करवाएगी। AAP भाजपा पर लगातार यह आरोप लगाती रही है कि दिल्ली के बाद पंजाब में AAP के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए का लालच देकर खरीदने के प्रयास किए गए। इस मुद्दे पर विधानसभा के हंगामेदार रहने के आसार हैं।

AAP ने 22 सितंबर को स्पेशल सेशन बुला कर विश्वासमत साबित करने की तैयारी की थी, लेकिन 92 विधायक होने के बावजूद विश्वास प्रस्ताव लाने को असंवैधानिक बताते हुए पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुराहित ने सेशल बुलाने की मंजूरी नहीं दी थी। इसके बाद AAP ने अपने प्लान में फेरबदल किया और 27 सितंबर को GST, बिजली और पराली के मुद्दे पर सेशन बुलाने की तैयारी की।

वहीं भाजपा पंजाब के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट कर चुके हैं कि भाजपा द्वारा लोगों की विधानसभा लगाई जाएगी। भाजपा के पंजाब अध्यक्ष, अश्विनी शर्मा समेत अन्य नेता और समर्थक सेक्टर-37/ए स्थित बतरा सिनेमा की पार्किंग में बैठकर आज सुबह 11:30 बजे AAP के विरोध में `जनता की विधानसभा' लगाएंगे। यदि AAP द्वारा लोटस ऑपरेशन पर बहस की गई तो विपक्षी दल सेशन का बहिष्कार करेंगे।

ddd

भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने शनिवार को राज्यपाल को सूचित किया था कि 27 सितंबर को विधानसभा के नियमित सत्र में पराली जलाने, वस्तु एवं सेवा कर और बिजली आपूर्ति जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। राज्यपाल को यह भी बताया गया कि उक्त एजेंडे के अलावा, सदस्यों से प्राप्त नोटिस के अनुसार विभिन्न मुद्दों पर भी सत्र के दौरान पंजाब विधानसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के प्रासंगिक प्रावधानों के अनुसार कार्य किया जा सकता है।
 

Latest News

Featured

Around The Web