प्रधानमंत्री को अर्थव्यवस्था शब्द का 'अर्थ' तक नहीं पता - राहुल गांधी

जून में 2022 में देश मे आयात(Import) में 51 फीसदी बढ़ोतरी हुई है
 | 
RAHUL GANDHI
मेक इन इंडिया(Make In India), स्किल इंडिया(Skill India), स्टार्ट अप इंडिया(Start-up India) जैसी योजनाओं की सिर्फ़ घोषणा हुई, अगर असल में काम हुआ होता तो आज आयात की जगह निर्यात तेज़ी से बढ़ता.

नई दिल्ली - बढ़ती महंगाई और लगातार डॉलर के मुकाबले गिरती रुपये की कीमत को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री(Prime Minister) पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारतीय अर्थव्यवस्था(Indian Economy) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Narendra Modi) की समझ को लेकर कटाक्ष किया है. 

राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से पोस्ट कर कहा,"हमारे प्रधानमंत्री को अर्थव्यवस्था शब्द का 'अर्थ' तक नहीं पता है.

RAHUL GANDHI

मेक इन इंडिया(Make In India), स्किल इंडिया(Skill India), स्टार्ट अप इंडिया(Start-up India) जैसी योजनाओं की सिर्फ़ घोषणा हुई, अगर असल में काम हुआ होता तो आज आयात की जगह निर्यात तेज़ी से बढ़ता.
पिछले 8 सालों से अपने 'मित्रों' के तो बड़े-बड़े झोले भर रहे हैं लेकिन देश को कंगाल बना रहे हैं प्रधानमंत्री जी."

राहुल गांधी ने एक फोटो के जरिये देश के आयात व व्यापार घाटे के आंकड़े शेयर किये.

◆ जून में 2022 में देश मे आयात(Import) में 51 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. 

◆ जबकि व्यापार घाटा 25.63 अरब डॉलर हो गया है. 

◆ कोयला आयात 3 गुना बढ़ा है 

◆ पेट्रोलियम आयात 94.2 फीसदी बढ़ा.

RAHUL GANDHI

इससे पहले राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर व फ़ेसबुक अकॉउंट(Official Twitter And Facebook Account) से स्वास्थ्य क्षेत्र(Health Sector) में ज्यादा जीएसटी(Goods& Services Tax) की तुलना डॉयमंड(Diamond) पर लगने वाले जीएसटी से करते हुए लिखा, स्वास्थ बीमा पर जीएसटी 18 फ़ीसदी, प्राइवेट अस्पताल में रूम लेने पर 5 फ़ीसदी जीएसटी व डॉयमंड पर 1.5 फीसदी जीएसटी.



राहुल गांधी ने जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' कहते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री किसके लिए ज्यादा फिक्रमंद हैं.

Latest News

Featured

Around The Web