राजस्थान में RLP विधायक नारायण बेनीवाल को मिली जान से मारने की धमकी, लोरेंश बिश्नोई गैंग से जुड़ रहा है तार

जयपुर - हरियाणा में विधायकों को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद राजस्थान में भी ऐसे ही मामले सामने आते जा रहे हैं. पहले राजस्थान में बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा को धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद नागौर जिले के खींवसर से आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल को बुधवार सुबह एक धमकी भरा लेटर मिला है. खबरों के मुताबिक लेटर को कंप्यूटर से टाइप किया गया है. लेटर में लिखा है," मिस्टर बेनीवाल गाड़ी गायब होने वाले दिन से तुम्हारा उल्टा समय शुरू हो गया है. अब अगर बच सको तो बच लेना. जल्द ही तुम्हारा काम तमाम करेंगे. देखते हैं कितने दिन हिफाज़त कर पाते हो. लेटर जय SOPU(जय सोपू) नाम से लिखा गया है. लेटर के सबसे नीचे विधायक बेनीवाल के नागौर निवास का पूरा पता दिया हुआ है. 'जय सोपू' को पुलिस लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जोड़कर देख रही है. बता दें कि सोपू(Students Organization of Punjab University) ग्रुप लॉरेंस का बनाया हुआ है. यह पंजाब के विश्वविद्यालयों का छात्र संगठन है.
विधायक नारायण बेनीवाल ने बताया कि वो अपने नागौर आवास पर थे. तभी बुधवार सुबह करीब 8 बजे उन्हें अपने घर के चौबारे में एक लिफाफा पड़ा दिखा. उन्होंने उसे चेक किया तो लिफाफे के अंदर लेटर था. उसमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. नारायण बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले की जानकारी नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को दी है. जिसके बाद हनुमान बेनीवाल ने ट्विटर पर लिखा, राजस्थान की कानून व्यवस्था के बहुत बुरे हाल हैं. कभी शांत रहने वाले इस स्टेट में अब अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.
राजस्थान में लच्चर कानून व्यवस्था के कारण अपराधी बेखौफ है ,पूरे राज्य की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है और इसी कारण आए दिन जन-प्रतिनिधियों को भी धमकियां मिल रही है
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 20, 2022
1/1
राजस्थान में लच्चर कानून व्यवस्था के कारण अपराधी बेखौफ है ,पूरे राज्य की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है और इसी कारण आए दिन जन-प्रतिनिधियों को भी धमकियां मिल रही है
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 20, 2022
1/1
उन्होंने कहा," खींवसर विधायक को मिली धमकी की जानकारी संज्ञान में आते ही सुबह राजस्थान पुलिस के DGP व पुलिस अधीक्षक नागौर से दूरभाष पर वार्ता कर
उन्हें मामलें की तह तक जाकर हर एंगल से जांच करने व ऐसे अपराधियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है."
सूचना मिलते ही नागौर SP राममूर्ति जोशी, ASP राजेश मीणा समेत कोतवाली व सदर थाने की टीम मौके पर पहुंची है. विधायक से जानकारी ली जा रही है. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. विधायक आवास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है. एसपी राममूर्ति जोशी ने बुधवार शाम करीब सवा पांच बजे बताया कि फुटेज में फिलहाल कुछ खास नहीं मिल पाया है. तमाम पहलुओं को जोड़कर पुलिस देख रही है.