रक्षाबंधन आज है या कल, किस शुभ मुहूर्त में बांधें राखी, कैसे सजाए राखी की थाली, जानिए

नई दिल्ली - रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहनों के लिए बेहद खास होता है. इस साल ये त्योहार आज यानी 11 अगस्त को मनाया जा रहा है. बता दें कि हर साल ये त्योहार पंचांग के अनुसार, सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. लेकिन इस साल ये तिथि दो दिनों में बंट रही है. ऐसे में राखी बांधने की डेट और समय को लेकर दुविधा हो रही है.
कुछ लोग 12 अगस्त को राखी का त्योहार मनाने के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन ऐसे लोग 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 06 मिनट तक ही राखी का त्योहार मना सकते हैं. इसके बाद पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जाएगी. अगर आप 11 अगस्त को राखी नहीं बांध सकते हैं तो 12 को इस मुहूर्त में राखी बांधें.
वहीं ज्योतिषियों का कहना है कि रक्षाबंधन पर 200 साल बाद एक बेहद शुभ संयोग का निर्माण होने जा रहा है. रक्षाबंधन के दिन अभिजीत मुहूर्त, विजय मुहूर्त और अमृत काल, प्रदोष काल जैसी शुभ घड़ियां भी होंगी. इन्हें ध्यान में रखते हुए आप भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं.
रक्षाबंधन पर शुभ मुहूर्त
1. अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 53 मिनट तक
2. विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 39 मिनट से लेकर 03 बजकर 32 मिनट तक
3. अमृत काल- शाम 06 बजकर 55 मिनट से 08 बजकर 20 मिनट तक
रक्षाबंधन पर क्या करें, क्या ना करें
रक्षाबंधन के दिन बहनें राखी बांधते समय इस पौराणिक मंत्र ‘येन बद्धो बलि राजा,दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:’ का जाप का उच्चारण जरूर करें. वहीं रक्षाबंधन पर बहनें हमेशा भाई को चंदन का तिलक लगाएं. सिंदूर को सुहाग की निशानी मानी गई है इसीलिए इस दिन बहनों को तिलक लगाते समय खास ध्यान देना चाहिए. चंदन का तिलक भाग्य में बढ़ोतरी करता है.
भाई को तिलक लगाने के बाद बहनें अपने भाई को अक्षत लगाती हैं. भाई को जीवन में सारी खुशियां मिले इसके लिए अक्षत लगाया जाता है. ऐसे में बहनें इस बात का ध्यान रखें कि अक्षत लगाते समय चावल के दाने टूटे हुए ना हों. मान्यताओं के अनुसार, रक्षाबंधन पर हमेशा शुभ मुहूर्त में ही भाई को राखी बांधनी चाहिए.
रक्षाबंधन के मौके पर भाई के लिए राखी की थाली में मिट्टी का दीपक, कुमकुम, हल्दी, चावल, दही और अक्षत जरूर रखें. अपनी थाली में दाएं ओर हमेशा मिठाई रखें और बाएं ओर राखी रखें. इसके साथ ही थाली में भगावण गणेश की मूर्ती भी रखी जाती है. थाली में जल का कलश भी जरूर रखना चाहिए. कहा जाता है कि पूजा की थाली जल के बिना अधूरी है. वहीं भाईयों को रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को कुछ भी नुकीली या कांटेदार चीज गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए.