सोना-चांदी खरीदारों के लिए राहत भरी खबर! आज फिर गिरे सोने-चांदी के दाम

गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट भाव चेक करने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
 | 
सोना चांदी
भारतीय सर्राफा बाजार की ओर से सोना-चांदी के ताजा दामों के बारे में अपडेज जारी कर दी है. ताजा अपडेट के मुताबिक आज सोने और चांदी के भाव में कमी दर्ज की गई है. लेटेस्ट अपडे के मुताबिक आज 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 52 हजार 224 रुपये है.
दिल्ली - सोना चांदी खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. बता दें कि बीते दो दिनों में सोना-चांदी के भावों में काफी तेजी देखने को मिली थी. लेकिन आज सोना और चांदी दोनों के दामों में कमी दर्ज की गई है. ऐसे में आप भी गोल्ड-सिल्वर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए आज अच्छा मौका है.

बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार हर रोज दिन में दो बार सोना-चांदी के दामों के बारे में अपडेट जारी करता है. आज की अपडेट के मुताबिक आज सोना और चांदी दोनों के दामों में कटौती हुई है. ऐसे में आज आपके पास सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका है. ताजा अपडेट के मुताबिक आज 24 कैरेट के 10 ग्राम शुद्ध सोने के दाम 52 हजार 224 रुपये है.

995 प्योरिटी वाले 1 तौले सोनी की कीमत 52 हजार 15 रुपये है. 916 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोना का भाव 47 हजार 837 रुपये है. 750 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम 39 हजार 168 रुपये है. 585 शुद्धता वाले 1 तौले सोने की रेट्स आज 30 हजार 551 रुपये है. वहीं बात करें चांदी के दाम की तो आज चांदी के दाम में भी में भी गिरावट देखने को मिली है. आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 58 हजार 436 रुपये है.

बता दें कि 24 कैरेट शुद्ध सोने के दामों में आज 124 रुपये की कटौती हुई है. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड में 123 रुपये कम हुए हैं. 916 शुद्धता वाला सोना 114 रुपये सस्ता हुरा है. इसके अलावा 750 प्योरिटी वाले गोल्ड में 93 रुपये व 585 शुद्धता वाले सोने में 73 रुपये की कमी दर्ज की गई है. वहीं सिल्वर के दामों में आज 8 रुपये की कटौती दर्ज की गई है.

यहां देखें सोने-चांदी के दाम...

              शुद्धता           दाम

गोल्ड    999   52224 52460

गोल्ड      995   52015 52250

गोल्ड      916   47837 48053

गोल्ड      750   39168 39345

गोल्ड      585   30551 30689

सिल्वर 999   58436 58700

आईएसओ (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. आमतौर पर गहने बनवाने के लिए 22 कैरेट सोने का उपयोग ज्यादातर किया जाता है वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का भी इस्तेमाल करते हैं 24 कैरेट से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा दाम में जाने के लिए आप 8955664433 पर मिस्डकॉल दे सकते हैं कुछ देर बाद आपको SMS के जरिए आपको सोने-चांदी के ताजा दामों के बारे में अपडेट मिल जाएगी. इसके अलावा आप ताजा अपडेट के लिए www.ibjarates.com या ibharate.com पर देख सकते हैं।

Latest News

Featured

Around The Web